Siwan News: बिहार (Bihar) में शराबबंदी है लेकिन सीवान (Siwan) का वायरल वीडियो देखकर आप धोखा खा सकते हैं. शराब सप्लाई का बोर्ड लगाए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद देखते ही देखते लोगों ने शेयर करना भी शुरू कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है कि आखिर बिहार में शराब पूरी तरह से बंद होने के बावजूद ये कौन शख्स है जिसने इस तरह की हरकत की है. वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.


वायरल वीडियो में क्या है?


वायरल वीडियो में बाइक पर चारों तरफ से एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा है- 'बलिया से दरौली दारू सप्लाइ थोक एवं खुदरा विक्रेता'. बता दें कि बलिया उत्तर प्रदेश में पड़ता है और दरौली बिहार के सीवान जिले में है. उत्तर प्रदेश में शराब धड़ल्ले से बिकती है. बिहार से सटा होने के कारण वहां से अक्सर शराब की आ रही खेप को पकड़ा भी गया है. अक्सर सीवान और गोपालगंज में इस तरह की कार्रवाई पुलिस करती है. अब इस बीच युवक का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो किस दिन का है इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. 



यह भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया, 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं 


पुलिस चुपचाप खड़ी देखती रही


यूपी के बलिया से लेकर बिहार के दरौली तक शराब की सप्लाई का प्रचार वीडियो सीवान जिले के जीरादेई के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में पुलिस भी दिख रही है. यह साफ दिख रहा है कि पुलिस के सामने से युवक बाइक पर बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से घूम रहा था और पुलिस खड़ी होकर चुपचाप देख रही है. किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. वहां मौजूद लोग भी युवक को घूम-घूम कर देख रहे हैं. इस दौरान किसी ने युवक का वीडियो बना लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जांच के आदेश दिए हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल किया, 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं