Bihar News: सीवान में महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शहर में तनाव का माहौल
Siwan News: मामला नगर थाना का है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली निवासी रमेश साह का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई हैं. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![Bihar News: सीवान में महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शहर में तनाव का माहौल Siwan News Young man stabbed to death during Mahaviri Akhara fair in Bihar ann Bihar News: सीवान में महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शहर में तनाव का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/4fc45cb6c11b0063da0602de7e1d0c471694334828279624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: जिले में महावीरी अखाड़ा मेला के दौरान शनिवार की शाम एक युवक की चाकू गोदकर हत्या (Siwan News) कर दी गई है. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली निवासी रमेश साह का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद शहर के जेपी चौक को भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं, रविवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को अपने घर के दरवाजे पर रखकर मुवावजे की मांग करने लगे. इसके बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को समझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया.
कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया
बताया जा रहा है कि विकास कुमार शहर के धर्मसभा अखाड़ा नंबर 2 के साथ शहर के बड़ी मस्जिद के पास से गुजरते हुए दरबार के पास पहुंचा था. विकास अपने कुछ साथियों के साथ शहर के जेपी चौक पहुंचा. जेपी चौक पर पहुंचते ही उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि विकास को पीटते हुए शहर के पटेल चौक के पास ले गए. इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. हमले के बाद वह गंभीर रूप घायल हो गया. घायल विकास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
शाम को घटना की सूचना मिली- मृतक के परिजन
मृतक के भाई गुड्डू साह ने बताया कि वह और उसका भाई विकास तीन बजे तक नाश्ते का ठेला लगाए हुए थे. तीन बजे के बाद हुए वह और उसका भाई दोनों मेला में शामिल होने पहुंचे. शाम करीब 6 बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई को चाकू मार दिया गया है. उसके बाद वह अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सिटी अस्पताल ले गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है, जो भी आरोपी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि मुवावजे के लिए डीएम से बात की गई है. वहीं, बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुवावजे की मांग को सुना गया है, जो भी नियम संगत कार्यवाही है वो की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी है उसे बक्शा नहीं जाएगा. पीड़ित परिवार को नियम संगत आर्थिक मदद की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)