Bihar Crime: सीवान जिला परिषद के क्लर्क की गोली मारकर हत्या, मौके से एक खोखा और शराब का खाली पैकेट बरामद
Siwan News: मामला महादेवा ओपी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान जिला परिषद में कार्यरत क्लर्क राकेश पाठक उर्फ विक्की पाठक के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
सीवान: जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के रामदेव नगर मोहल्ले में रविवार की शाम अवधेश सिंह के मकान में किराए पर रहने वाले जिला परिषद में कार्यरत क्लर्क राकेश पाठक उर्फ विक्की पाठक की गोली मारकर हत्या (Siwan News) कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो विक्की का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके से एक गोली का खोखा और शराब का एक खाली पैकेट बरामद की है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
विक्की पाठक के सिर में एक गोली मारी गई है- पुलिस
इस पूरी घटना के बाद महादेवा ओपी के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे का कहना है कि जैसे ही हम लोग को सूचना मिली घटनास्थल पर पहुंच गए. रूम पर पहुंचे तो दरवाजा खुला था और विक्की का शव बेड पर पड़ा था. मौके पर वहां से एक गोली का खाली खोखा बरामद किया गया है. घटना शनिवार की रात की लग रही है. विक्की पाठक के सिर में एक गोली मारी गई है, जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी है. विक्की पाठक अविवाहित था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
छपरा का रहने वाला था विक्की
मृतक की पहचान सारण के छपरा पुलिस लाइन स्थित स्व. बृजेश पाठक के पुत्र राकेश पाठक उर्फ विक्की के रूप में हुई है. पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर विक्की पाठक को जिला परिषद में क्लर्क के पद पर नौकरी मिली थी लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ड्यूटी कम और नशे की हालत में ज्यादा रहता था. विक्की पाठक का शव किराए के मकान से बरामद हुआ है. महादेवा ओपी थाना के रामदेव नगर मोहल्ले के अवधेश सिंह के मकान में कुछ महीने पहले से किराये पर विक्की रह रहता था.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: JDU को बड़ा झटका, पार्टी के इस बड़े नेता ने छोड़ा साथ, सीएम नीतीश कुमार पर फोड़ा ठीकरा, लगाए कई आरोप