सिवानः जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करना एक पिता को भारी पड़ गया. विरोध करने पर मुखिया और उसके गुर्गों ने लड़की के पिता को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है.


आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


घटना के बाद गुरुवार को गांव के लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लड़की का पिता पनियादिह गांव के रंगीला यादव के यहां राजमिस्त्री का काम करता था. उसकी बेटी ने गांव के ही कुछ युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसके साथ हुई छेड़खानी की जानकारी उसने अपने पिता को दी. इसके बाद पिता ने जाकर इसके विरोध में आवाज उठाई तो उन्हें बंधक बना लिया गया.


बंधक बनाने के बाद मुखिया वीरचंद पटेल और उसके गुर्गों ने रॉड, लाठी और डंडे से पीटकर उन्हें मौत के घाट उतारा है. पत्नी और बेटी ने मुखिया, उसके पुत्र और गांव के 5-6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है.


भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लड़की के पिता की पिटाई की गई है, जिसके बाद इलाज के क्रम में मौत हो गई. जांच की जा रही हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में मुखिया के बेटे जयराम प्रसाद समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. मुखिया समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः कोरोना को हराने में जुटा ‘गया नगर निगम’, बिना कमाई खर्च कर दिए गए एक करोड़ रुपये


बिहारः जागरूकता के अभाव में पटना के इस इलाके के लोग नहीं ले रहे वैक्सीन, पढ़ें टीका नहीं लेने की वजह