सिवानः गुठनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पांच लोगों की हुई मौत मामले में अब जांच के साथ कार्रवाई भी शुरू हो गई है. सिवान के एसपी अभिनव कुमार ने गुठनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि परिजनों का बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई यै किन कारणों से हुई है.


क्या है पूरा मामला?


बीते सोमवार को सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौरी में चार लोगों की और बेलौर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना था कि जहरीली शराब पीने की वजह से सबकी मौत हुई है. मरने वालों में बेलौरी गांव के मनोज राम, दुखहरण राम, अनवर अंसारी, रविन्द्र राम और बेलौर गांव के शिवजी यादव शामिल हैं. घटना के बाद सोमवार को ही मौके पर पहुंचे एसपी अभिनव कुमार और एडीएम ने पीड़ित परिवार से बातचीत की.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: प्रेमिका से शादी के बाद गांव में ही रहने लगा युवक, लड़की के पिता को नहीं हुआ बर्दाश्त, जिसका डर था वही हुआ 


इस दौरान मनोज राम और अनवर अंसारी के परिजनों ने शराब पीने की बात कही. एसपी को बताया था कि जब वे घर पहुंचे तो शराब के नशे में थे. पेट दर्द और बेचैनी की बात कहने लगे. मनोज राम की पत्नी ने एसपी के सामने कहा कि जब उसका पति शराब पीकर घर आया तो उसे उल्टी और दस्त होने लगी. उसने कहा कि उसे घबराहट हो रही है. इसके बाद निजी अस्पताल लेकर गए. वहीं, मृतक अनवर अंसारी के परिजनों और अन्य ने भी एसपी और एसडीएम के सामने भी इसी तरह की बात कही. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.


घटना की अधिकारियों ने की जांच


बेलौरी गांव में जहरीली शराब का मामला सामने आने के बाद जांच के लिए एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसमें सीओ शंभू नाथ राम, मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष कुमार साह शामिल थे. टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की है. घटनास्थल की जानकारी लेने के साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की है. पीड़ित परिवार ने शराब के धंधेबाजों पर कड़ी कारवाई करने की मांग की है.


मेडिकल टीम भी पहुंची गांव


बेलौरी और बेलौर में जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल टीम को गांव भेजा. टीम ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की. हालांकि मेडकिल टीम की ओर से किसी व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि नहीं की गई. वहीं, टीम ने कुछ भी बताने से भी इनकार कर दिया.  


विधायक ने दिया मदद का भरोसा


वहीं, दूसरी ओर इस घटना की सूचना मिलते ही जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्रवाई और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.



यह भी पढ़ें- Crackers Banned in Bihar: बिहार के 4 जिलों में इस बार दीपावली पर नहीं कर पाएंगे आतिशबाजी, जानें किसे मिली छूट