Controversial Post: सीवान के प्रोफेसर का विवादास्पद पोस्ट वायरल, पाकिस्तान-बांग्लादेश के समर्थन में लिखा 'जिंदाबाद'
Siwan News: मामला सीवान के नारायण महाविद्यालय के एक प्रोफेसर से जुड़ा हुआ है. प्रोफेसर के विवादास्पद पोस्ट के बाद सीवान में भूचाल मच गया है.
![Controversial Post: सीवान के प्रोफेसर का विवादास्पद पोस्ट वायरल, पाकिस्तान-बांग्लादेश के समर्थन में लिखा 'जिंदाबाद' Siwan professor Khurshid Alam wrote in support of Pakistan-Bangladesh on social media ANN Controversial Post: सीवान के प्रोफेसर का विवादास्पद पोस्ट वायरल, पाकिस्तान-बांग्लादेश के समर्थन में लिखा 'जिंदाबाद'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/6f60e72c9d4d38592a3e0d6f3cea4a641704532517734624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: जिले के एक प्रोफेसर का फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट (Controversial Post) वायरल हो रहा है. पोस्ट में प्रोफेसर ने लिखा है कि मैं सरकार से अपील कर रहा हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान व बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं. वहीं, एक दूसरे पोस्ट में पाकिस्तान और बांग्लादेश जिंदाबाद लिखा है. यह प्रोफेसर का पोस्ट सीवान में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. विवादास्पद पोस्ट डालने वाले प्रोफेसर की पहचान सीवान जिला के गोरियाकोठी प्रखंड स्थित नारायण कॉलेज के राजनीति शास्त्र की प्रोफेसर खुर्शीद आलम के रूप में हुई है.
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट हो रहा है वायरल
प्रोफेसर खुर्शीद आलम का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पोस्ट करने वाले प्रोफेसर खुर्शीद आलम छुट्टी पर हैं. उनके नंबर पर कॉल कर उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया. वहीं, ये कॉलेज बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह के पूर्वजों के द्वारा बनाया गया है, जो अब सरकार के अंदर चलता है. इस मामले को लेकर देवेशकांत सिंह ने कहा कि नारायण महाविद्यालय जिसकी स्थापना मेरे पूर्वजों के द्वारा 1972 में की गई थी. जो आज एक सरकार का अंगीभूत कॉलेज है और जेपी यूनिवर्सिटी का एक अंग है.
क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है- बीजेपी विधायक
आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर खुर्शीद आलम के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है जो अमर्यादित, राष्ट्रद्रोह की भावना से माहौल को खराब करने की नियत से डाला गया है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि शिक्षक जो बच्चों को पढ़ाते हैं उनपर तुरंत कार्रवाई की जाए. इससे क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है और धार्मिक उन्माद भी फैलाता है.
'ऐसे प्रोफेसर पर तुरंत कार्यवाई होनी चाहिए'
वहीं, पोस्ट वायरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई सदस्य कॉलेज पहुंच गए और प्रोफेसर का पुतला दहन किया. छात्र संघ के सदस्यों का कहना है कि ये बयान राष्ट्र के खिलाफ है. ऐसे प्रोफेसर पर तुरंत कार्यवाई होनी चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)