सिवानः एमएलसी चुनाव 2022 में सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी रहे रईस खान (Rais Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रईस खान बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं. इसमें उसके कुछ साथी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. इस वीडियो को लेकर रईस खान ने बताया कि ये वीडियो 13-14 साल पहले का है. नए साल के मौके पर आयोजित पार्टी का ये वीडियो है जिसमें कई नेता भी शामिल थे. उन्हीं के साथ आए बॉडीगार्ड हथियारों से लैस हैं.
रईस खान ने कहा कि मैं सक्रिय राजनीति में एक्टिव हो गया हूं जिसके कारण मुझे बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने अंगुलिमाल डाकू का उदाहरण देते हुए कहा कि वो पहले क्या थे, अब क्या हैं ये देखा जाय. पहले समझ नहीं थी कि क्या कर रहे हैं लेकिन कुछ मौलाना साहब ने डांटा तब से सब गलत चीज को उन्होंने तौबा कर लिया और समाजसेवा में जुड़ गए. मदरसा भी चालू करवाया जिसमें 350 लड़के पढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें- पटना में CM नीतीश की शराबी पुलिस! वर्दी वालों ने युवकों और महिलाओं पर जमकर बरसाईं लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला
रामायण लिखने वाले वाल्मीकि के बारे में उदाहरण देते हुए कहा कि आप जानते ही होंगे, वो क्या थे और क्या हो गए. स्वाभाविक रूप से हमने भी गलत काम छोड़ समाजसेवा से नाता जोड़ लिया है. हैंड ग्रेनेड और कार्बाइन के साथ पकड़े जाने वाले वीडियो पर रईस खान ने बयान दिया कि तत्कालीन एसपी सौरभ साह ने उन्हें पकड़ कर कहीं और से हथियार लेकर उन्हें साथ में दिखा दिया जबकि वो हैंड ग्रेनेड और कार्बाइन उनका नहीं था. ना उनके पास से पकड़ा गया था. देश में सर्वोपरि है न्यायपालिका. न्यायपालिका से मैं बरी हो चुका हूं तो आरोप लगाना गलत है.
2024 लोकसभा का लड़ूंगा चुनाव
एमएलसी चुनाव हार चुके रईस खान ने कहा कि राजनीति अब पूरे दमखम के साथ करनी है. एमएलसी चुनाव में अकेले इतना जोरदार तरीके से मेहनत कर बीजेपी जैसी पार्टी को हराकर दूसरे स्थान पर रहा. अब मैं 2024 में सिवान संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा. इसके लिए जितनी गोली चलवानी है, चलवा लें. अगर जिंदा रहा तो जरूर एमपी का चुनाव लड़ूंगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नवादा में डेटोनेटर विस्फोट से मजदूर का हाथ-पैर उड़ा, शारदा माइंस में अवैध खनन के दौरान हुआ बड़ा हादसा