Siwan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत, छह गंभीर रूप से घायल
अतरसुआ हाईवे पर बुधवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां बाइक और बोलेरो की सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
![Siwan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत, छह गंभीर रूप से घायल Siwan Road Accident: Four people died on the spot in a road accident in Siwan ann Siwan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत, छह गंभीर रूप से घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/a0ac396d67df6c77434ca250ebbdb5781658331266_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ हाईवे पर बुधवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बाइक और बोलेरो में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोग और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुटी है.
घटना के संबंध में बोलेरो में सवार प्रत्यक्षदर्शी अजित कुमार ने बताया कि हम लोग बोलेरो से सात व्यक्ति गोपालगंज जिले से एक बारात अटेंड करके लौट रहे थे. इधर केटीएम बाइक पर तीन लोग लोग सवार थे और बाइक काफी ज्यादा तेज चला रहे थे. हमारा बोलेरो भी तेज चल रहा था. तभी आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. घटना को लेकर स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि 13-14 साल के उम्र के लड़के इस हाइवे पर लहरिया कट बाइक चला रहे है. इसके कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है. प्रशासन अगर इन लहरिया कट वालों पर लगाम लगाई रहती तो शायद आज यह बड़ा हादसा नहीं होता.
ये भी पढ़ें- Threat to Siwan MP: अब JDU सांसद व उनके पति को मिली जान से मारने की धमकी, कमलेश हत्याकांड को दोहराने की है प्लानिंग
डीएम के पूर्व स्टोनो के नाती की भी हुई मौत
वहीं, घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में मृत चार लोगों में से फिलहाल तीन की पहचान हुई है. एक सिवान के डीएम के पूर्व में स्टोनो रह चुके राजवंशी नगर निवासी रामानंद सिंह का नाती हर्ष है, वहीं दूसरा शास्त्री नगर निवासी अभिजीत कुमार और तीसरा आलोक है. तीनों बाइक पर सवार थे. अभी एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, बोलेरो में सवार सात लोग में से एक व्यक्ति गायब है. बोलेरो में सवार लोग पचरुखी प्रखंड के नैनपुरा गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: दलसिंहसराय में बिजली के शार्ट-सर्किट से मार्ट में लगी आग, 10 लाख से अधिक का कपड़ा जलकर हुआ राख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)