सीवान: सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में सोमवार तड़के एक स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरा गई. घटना के बाद तेज आवाज हुई और गाड़ी में आग लग गई. हादसे के बाद चालक गाड़ी से बाहर गिर गया और दो लोग स्कॉर्पियो में ही फंसे रह गए जिससे वे जल गए. इस घटना में तीनों की मौत हो गई. घटना में अब तक सिर्फ एक युवक की शिनाख्त हो पाई है जबकि बुरी तरह से जल जाने के चलते दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.


सड़क दुर्घटना में हुई मौत में जिस शख्स की पहचान हुई है वह गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी बच्चा प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार है. बाकी दो अन्य लोगों के शव को जलती कार से बाहर निकाला गया और उन्हें भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब उनकी नजर सड़क किनारे झाड़ी में जलती हुई गाड़ी पर पड़ी. इसके बाद आसपास के लोग पास पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी.


पुलिस कर रही घटना की जांच


मौके पर पहुंची सराय ओपी थाने की पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्कॉर्पियो के पास बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा था. पूरी तरह खून से लथपथ था. आशंका जताई जा रही है कि यही कार चला रहा होगा और बिजली के खंभे से टकराने के बाद वह झटके से बाहर आ गया होगा. गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी. वहीं कार में बैठे दो लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई. फिलहाल इस सड़क हादसे को पुलिस जांच कर रही है. वहीं दो अन्य मृतकों की पहचान भी की कराई जा रही है.


सदर अस्पताल में मौत की पुष्टि


घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. वे बुरी तरह झुलस चुके थे. तीनों को पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने खोली जगदानंद सिंह की पोल, हटाए जाने के सवाल के साथ पुराना इतिहास बताया