Siwan Road Accident: सिवान में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक बिहार तो यूपी के हरदोई के रहने वाले थे 2 शख्स
गुठनी थाना के श्रीकरपुर चेकपोस्ट के पास की घटना है. शुक्रवार की रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
![Siwan Road Accident: सिवान में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक बिहार तो यूपी के हरदोई के रहने वाले थे 2 शख्स Siwan Road Accident Three people died Siwan 2 people of them was from Hardoi Uttar Pradesh ann Siwan Road Accident: सिवान में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक बिहार तो यूपी के हरदोई के रहने वाले थे 2 शख्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/660419e32dc7091a23b211fd77f23611_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: गुठनी थाना के श्रीकरपुर चेकपोस्ट (बिहार-यूपी की सीमा) के पास शुक्रवार की रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें दो शख्स यूपी के हरदोई के रहने वाले थे जबकि एक बिहार के हाजीपुर का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुठनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के साथ अन्य जवान पहुंचे. इसके बाद तीनों शव को लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया.
श्रीकरपुर चेकपोस्ट के पास एक खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक के चालक ने रात में पीछे से टक्कर मार दी. खड़े ट्रक पर बालू लोड था जबकि दूसरे ट्रक पर सिलाई मशीन. मृतकों में सभी लोग सिलाई लदे ट्रक पर सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिलाई मशीन वाले ट्रक में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar News: एक्शन मोड में DGP SK Singhal, कई थानों का किया औचक निरीक्षण, फिर कर दी ये बड़ी कार्रवाई
हाजीपुर से यूपी भेजी जा रही थी सिलाई मशीन
यह पूरी घटना शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. एक ट्रक चालक हाजीपुर से सिलाई मशीन लोड कर के यूपी हरदोई के लिए रवाना हुआ था. उसपर चालक के अलावा दो और लोग सवार थे. कहा जा रहा है कि चालक के सामने अचानक खड़े ट्रक पर नजर पड़ी और संतुलन खो दिया. इसके बाद इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि तीनों की मौत हो गई.
चालक की पहचान यूपी के हरदोई रतनपुर के रहने वाले रितेश कुमार के 35 वर्षीय पुत्र विकास, हरदोई के बरभौला के रहने वाले 30 वर्षीय रामलाल के पुत्र अम्बेड कुमार के रूप में हुई है. तीसरा एक व्यक्ति बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें- Patna News: डीजल वाहनों के धुएं में उड़ा सरकारी आदेश, नए नियम से ट्रैफिक पुलिस भी दिखी अंजान, कहा- हमें पता नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)