सिवानः बिहार के सिवान में बीते चार दिनों में डकैती की दो घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. खास बात है कि डकैती का तरीका मिलता जुलता था. दोनों ही लूट में डकैतों ने खुद को पुलिस बताया और फिर घटना को अंजाम दिया. ताजा मामला एमएच नगर हसनपुरा थाना इलाके के कन्हौली गांव का है जहां गुरुवार की रात हथियारबंद डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर नकद समेत करीब नौ लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. सुबह सूचना मिलने के बाद गांव वाले जुटे और फिर पुलिस पहुंची. अल सुबह सिवान सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में परिवार वालों से जानकारी ली और घटना में लिप्त बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.


बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सुशीला कुंवर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोई थीं. रात के करीब 12 बजे के आसपास हथियार लेकर दर्जन भर से अधिक डकैतों ने छत के पीछे के रास्ते से घर में घुसे. आंगन के बरामदे में वह अपने पोते के साथ सो रही थी. इस दौरान जगाकर कहा कि हमलोग पुलिस वाले हैं. तुमलोग गांजा-शराब बेचता है. इसके बाद सबको बंधक बना लिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- PM मोदी ने जो कर दिया वो किसी सरकार ने नहीं किया, पढ़ें किसानों को लेकर क्या कहा


इधर, डकैतों को देखकर सभी सदस्य सहमे हुए थे. इस दौरान शोर मचाने की कोशिश की तो डकैतों ने जान से मारने की धमकी दी. बंधक बनाने के बाद घर में रखे जेवर, कीमती कपड़े, बर्तन सहित लगभग 9 लाख रुपये के सामान लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.



चार दिन पहले भी हुई थी इस तरह की घटना


बता दें कि सिवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना इलाके में हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैती की यह दूसरी घटना है. चार दिन पहले डकैतों ने सिसवा कला गांव में थानेदार बनकर 10 लाख की डकैती की थी. वहीं बीती रात डकैतों ने कन्हौली गांव में फिर से पुलिस बनकर नौ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है.



यह भी पढ़ें- भांजे की ‘चांद’ पर मामा का ‘ग्रहण’! साधु यादव बोले- लालू दूसरे को भकचोंहर कहते हैं, सबसे बड़का तो तेजस्वी है