लालू-तेजस्वी के लिए मुश्किल में सीवान सीट! शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने लोगों से ये क्या कहा?
Hena Shahab Target RJD: हिना शहाब सीवान के गुठनी प्रखंड में गई थीं. यहीं लोगों से बात कर रही थीं. सीधा-सीधा उन्होंने लालू की पार्टी आरजेडी पर अनदेखी का आरोप लगाया.
Hena Shahab News: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने एक बयान देकर लालू-तेजस्वी की टेंशन बढ़ा दी है. सीवान सीट (Siwan Seat) आरजेडी के खाते में है और हिना शहाब क्षेत्र में दौरा करते हुए लोगों से कह रही हैं कि जिस पार्टी को शहाबुद्दीन ने जमीन से आसमान तक पहुंचाया वह आज इग्नोर (अनदेखी) कर रही है. उनका यह बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
बीते मंगलवार (02 अप्रैल) को हिना शहाब सीवान के गुठनी प्रखंड में गई थीं. यहीं एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से बातचीत में उन्होंने आरजेडी को निशाने पर लिया. हिना शहाब ने लोगों से कहा, "यह जगह पुरानी नहीं है और ना ही नई है. हमेशा के लिए यह जगह हम लोगों की है और हम लोगों की रहेगी. समय ऐसा बना, परिस्थिति ऐसी बनी कि हम लोग को साहब ने जिस पार्टी को सींचकर जमीन से आसमान तक पहुंचाया उनके जाने के बाद स्वतः उन लोगों ने समेटना शुरू कर दिया. हम लोगों को इग्नोर करना शुरू कर दिया."
सीवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं हिना शहाब
दरअसल हिना शहाब इस बार सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. हिना शहाब का बयान वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस बयान के बाद सीवान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
हिना शहाब को आरजेडी से नहीं मिला टिकट
बता दें कि जब तक मोहम्मद शहाबुद्दीन थे तब तक आरजेडी ने हिना शहाब को सीवान से टिकट देकर चुनाव लड़ाया. अब शहाबुद्दीन के निधन के बाद हिना शहाब के बदले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को आरजेडी से टिकट दिया गया और सीवान लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे में हिना शहाब के समर्थकों का मानना है कि इस बार वे लोग आरजेडी का पुरजोर विरोध करेंगे.
दूसरी ओर, भले हिना शहाब सीवान सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हों लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि उनकी पार्टी हर तरह से मदद के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: सारण से रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने की खबर पर क्या बोले राजीव प्रताप रूडी? आया बड़ा बयान