(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिवान: अवैध वसूली के आरोप में SP ने की कार्रवाई, दो ASI सहित नौ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
कार्रवाई के संबंध में सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से कुछ लेन-देन करते दिख रहे थे. उसी आधार पर कार्रवाई की गई है.
सिवान: बिहार के सिवान जिला के एसपी अभिनव कुमार ने शनिवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में गुठनी के एएसआई विनोद कुमार, जीरादेई के एएसआई प्रदीप सिंह और जीरादेई थाने के ही 4 होमगार्ड जवान सहित गुठनी थाना के तीन सैप के जवान को निलंबित कर दिया है.
कुछ पुलिसकर्मियों पर वसूली का है आरोप
मिली जानकारी अनुसार जिले के मैरवा ओवरब्रिज पर सैप के जवानों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली की रही थी. जिस समय सैप के जवान इस गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहे थे, उस समय पेट्रोलिंग ड्यूटी पर एएसआई विनोद कुमार तैनात थे. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने सभी को निलंबित किया है.
वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई
कार्रवाई के संबंध में सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से कुछ लेन-देन करते दिख रहे थे. उसी आधार पर कार्रवाई की गई है.
बता दें कि वायरल वीडियो हाथ लगने के बाद एसपी ने आंदर थाना के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को वीडियो की सत्यता जांचने का काम सौंपा था. ऐसे में जांच पूरी कर और वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान कर इंस्पेक्टर ने एसपी को रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. सिवान एसपी द्वारा की गई ये कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी विभागीय कार्रवाई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें -
बड़ी लापरवाही: PHC के शौचालय की टंकी में फेंकी हुई मिली लाखों की दवाइयां, DM ने जांच का दिया आदेश
ओसामा शहाब ने प्रभुनाथ सिंह से की मुलाकात, बंद कमरे में घंटों की बातचीत, कयासों का दौर शुरू