सिवान: बिहार के सिवान जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने जिले के तीन थाना के अध्यक्षों का शुक्रवार को तबादला किया है. डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर सिवान एसपी अभिनव कुमार ने थानाध्यक्षों का तबादला किया है. सिवान एसपी ने जिन थानों के अध्यक्षों का तबादला किया है, उनमें मुफस्सिल थाना, पचरुखी थाना और दरौली थाना शामिल है. 


मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह को पचरुखी थानाध्यक्ष बनाया गया है, पचरुखी थानाध्यक्ष रितेश मंडल को दरौली थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, दरौली थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह को मुफ्फसिल थाना का जिम्मा सौंपा गया है. बता दें कि गुरुवार को सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज सिवान पहुंचे थे. 


डीआईजी मनु महाराज ने की थी बैठक


डीआईजी मनु महाराज के सिवान समाहरणालय पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआईजी मनु महाराज ने सिवान एसपी अभिनव कुमार, एसडीपीओ सिवान सदर, एसडीपीओ महराजगंज के साथ सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. सिवान एसपी कार्यालय में घंटों डीआइजी मनु महाराज पुलिस अधिकारियों के साथ सिवान में बढ़ते क्राइम को लेकर चर्चा की.


बैठक के बाद डीआईजी मनु महाराज सिवान नगर थाना पहुंचें और नगर थाना का निरीक्षण करने के बाद सारण वापस लौट गए. उनके दौरे के बाद तीन थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है.


यह भी पढ़ें -


महामारी में क्षेत्र से गायब रहे तेजस्वी को जाप कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, 'वापस जाओ' के लगाए नारे


Bihar STET: रिजल्ट में धांधली से नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस में किया प्रदर्शन, गेट तोड़कर घुसे अंदर