Siwan News: सीवान में शादी के दौरान घर की छत गिरी, एक बच्ची समेत दो की मौत, कई लोग घायल
Bihar Marriage: बिहार के सीवान में एक शादी समारोह में छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
Bihar Marriage Roof Collapse: बिहार के सीवान में शादी समारोह के मौके पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में दो एक बच्ची समेत एक महिला की मौत हुई है. सीवान के सिसवन थाना इलाके के भागड़ गाँव मे नंदकिशोर यादव के घर बारात आई थी. गांव में बारात पहुँचने के बाद द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान छत की दीवार टूट कर गिर गई, छत पर खड़े सभी लोग नीचे गिर गए. जिससे मौके पर ही एक 12 साल की बच्ची समेत एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान भेजा गया.
आनन-फानन में लाया गया सदर अस्पताल
शादी का माहौल एकदम गमगीन हो गया और सभी लोग मायूस हो गए. बता दें की जैसे ही छत गिरी और लोग घायल हुए तो आनन-फानन में स्थानीय लोग घायलों को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने 5-6 लोगों की नाजुक स्थिति को बताते हुए पटना रेफर कर दिया वहीं अन्य घायलों का ईलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है.
एसडीपीओ पहुँचे सदर अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही सीवान के सदर एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय सदर अस्पताल में पहुँचे और घायलों से मिल कर तुरंत सही उपचार हेतु चिकित्सको को निर्देश दिया. सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. भीड़ अचानक इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोगों को समझ नही आ रहा था कि इतनी बड़ी घटना कैसे घट गई. वहीं डॉक्टर घायल लोगों का इलाज करने के लिए अस्पताल में लगे हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)