सिवानः बकरीद को लेकर मंगलवार की सुबह सिवान में मस्जिद की सफाई कर रहे दो मजदूर छत से नीचे गिर गए. इस घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सिवान के ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान नगर थाना इलाके के शुक्ला टोली मोहल्ले में बकरीद को लेकर मस्जिद में सफाई हो रही थी. इस दौरान मस्जिद के बाहर से बांस की सीढ़ी के सहारे मस्जिद की रंगाई कर रहे दो मजदूर अचानक सीढ़ियों के टूटने से नीचे आ गिरे. मृतक मजदूर की पहचान नगर थाना के शुक्ला टोली के रहने वाले 24 वर्षीय राजू महतो के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल होने वाला 26 वर्षीय भोला है और वो भी शुक्ला टोली का रहने वाला है.
अस्पताल में देखने के लिए जुटी भीड़, मुवावजे की मांग
इधर, घटना की जानकारी होते ही सिवान सदर अस्पताल में देखने के लिए मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल भोला को सिवान से पटना भेजने में मदद करने के बाद समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने प्रशासन से आपदा कोष से मृतक के परिवार को चार लाख रुपये मुवावजा देने की मांग की.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित अपने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद उन्होंने लोगं से पूछताछ की. बता दें कि अगले बुधवार को ही बकरीद है, जिसको लेकर सभी ईदगाह, मस्जिद और अन्य स्थलों की सफाई हो रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः राज्य में वर्ष 2025 तक होकर रहेगी औद्योगिक क्रांति, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया दावा