Siwan Viral Video: सीवान में भोजपुरी गाने पर नाच रही थी डांसर, युवक ने हवा में पिस्टल लहराते हुए की फायरिंग
Bihar Viral Video: वीडियो सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर के रैणी का बताया जा रहा. मंच पर दो महिला डांसर अश्लील भोजपुरी गाना पर डांस कर रही. युवक फायरिंग कर रहा है.
सीवान: बिहार में तमंचे पर 'डिस्को' और हर्ष फायरिंग करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शादी हो कोई खास मौका अवैध हथियार से फायरिंग करना युवाओं के लिए एक शौक बन गया है. बिहार के सीवान से भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर के रैणी का बताया जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हथियार के साथ जो शख्स बार बालाओं के ठीक सामने पहुंचकर अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा है वह गांव के ही रहने वाला 22 वर्षीय जेपी ठाकुर है.
आर्केस्ट्रा में बार बालाओं के सामने फायरिंग
वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि मंच पर दो महिला डांसर अश्लील भोजपुरी गाना पर डांस कर रही थी. सामने कुर्सी पर बैठे लोग दर्शक आर्केस्ट्रा का आनंद उठा रहे होते हैं. इसी बीच एक युवक लोगों की भीड़ से निकलकर स्टेज के ठीक सामने पहुंचता है और देसी पिस्टल निकालकर दनादन हवाई फायरिंग करता है. बताया जाता है कि वह युवक का हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ से किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया.
'मंच' पर डांसर... हर्ष फायरिंग और भोजपुरी गाने का तड़का! बिहार में इस तरही की तस्वीरें आम हो गई हैं. फायरिंग करने का ये वीडियो सीवान का है जो वायरल हो रहा है. सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर के रैनी का बताया जा रहा है. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/oLalbrDRuo
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 21, 2022
पुलिस वीडियो की कर रही जांच
वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है. बुधवार से वीडियो वायरल होना शुरू हो गया है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस हरकत में आ गई है. दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर के रैणी गांव में आई बरात के दौरान आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था. दर्शकों की खचाखच भीड़ उमड़ी हुई थी इसी दौरान इस शख्स ने अपने अवैध हथियार के साथ हवाई फायरिंग किया. आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में दरौंदा थाने के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें भी जानकारी मिली है. मामले की जांच चल रही है कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- R.S Bhatti: कमान संभालते ही बिहार के डीजीपी का एक्शन शुरू, एसपी-थानेदारों को चेताया, क्राइम कंट्रोल का फॉर्मूला बताया