सीवान: जिले के एक युवक की सूडान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक से सूडानी ने पूछा अरबी आती है. नहीं आती है बोलने पर उसे गोली मारकर हत्या (Siwan News) कर दी. मृतक के परिजन युवक की सूडान में गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परजनों ने बताया कि मंगलवार को घटना हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सूडान वह छह महीने पहले कमाने के लिए गया था. मामला सीवान जिला के दारौंदा थाना क्षेत्र स्थित कौथुवा सारंगपुर गांव का है.
सहकर्मियों ने कॉल कर दी जानकारी
मृत युवक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी बच्चा शाह के पुत्र अरविंद शाह के रूप में हुई है, जो करीब छह माह पहले कमाने के लिए सूडान गया था. मृतक अरविंद साह के भाई प्रदीप साह ने बताया कि उसके भाई के साथ सूडान में काम रहे सहकर्मी ने वीडियो और ऑडियो कॉल पर घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद वीडियो कॉल पर परिजनों को शव की शिनाख्त भी कराई.
एक साल पहले हुई थी शादी
मृतक अरविंद की पत्नी किरण कुमारी ने बताया कि उनकी शादी के एक साल पहले हुई थी. उसका पति फरवरी महीने में कमाने के लिए विदेश चला गया. तीन महीने की एक बेटी भी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उसके साथ सूडान में काम रहे सहकर्मी का कॉल आया कि अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद उसके सहकर्मियों ने वीडियो कॉल करके अरविंद के शव को दिखाया.
शव को रखने से मना कर रही है कंपनी
मृतक अरविन्द के भाई प्रदीप ने बताया कि अरविन्द के दोस्तों ने परिजनो को बताया कि सूडानी उसके घर के पास आए और सबको बाहर निकालकर मिट्टी पर लिटा दिए. इसके बाद बारी बारी से सबसे पूछा कि अरबी आती हैं. अरविंद ने ऊंचे आवाज़ में कहा कि अरबी नहीं आती है. इस बात सूडानियों ने उसे गोली मार दी. वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति के आने के बाद उन सबकी जान बच गई. अरविंद को लेकर अस्पताल उसके सहकर्मी गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरविंद के साथ काम कर रहे सहकर्मियों ने ऑडियो भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी. ऑडियो के माध्यम से उसके सहकर्मियों ने ये भी बताया कि कंपनी उसके शव को रखने से मना कर रही है. कंपनी का कहना है कि फ्लाइट बंद है जिसके कारण उसका शव भारत नहीं भेज सकते हैं. सहकर्मियों ऑडियो के माध्यम से परिजनों से पूछा कि क्या शव को यही दफना दें?
जिलाधिकारी से मिलेंगे परिजन
बता दें कि कौथुवा सारंगपुर निवासी बच्चा शाह आंखों से दिव्यांग हैं, उन्हें दिखाई नहीं देता है. उनके दो पुत्र थे, जिसमें एक अरविंद शाह और दूसरा प्रदीप शाह है. अरविंद घर का कमाऊ सदस्य था. वहीं, मृतक के भाई प्रदीप शाह ने फोन पर बातचीत में बताया कि गुरुवार के दिन वे परिवार के साथ सीवान के जिलाधिकारी के कार्यालय जाएंगे और डीएम से भाई के शव को वापस मंगाने के लिए आग्रह करेंगे.
ये भी पढ़ें: Watch: लालू बोले- 2024 में महागठबंधन को आएंगी 300 सीटें, PM मोदी को लेकर ये क्या कह गए RJD सुप्रीमो?