पूर्णियाः बायसी के मझुवा गांव में हुए कांड में बुधवार को पुलिस ने और छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकि है. यानी इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि तीन अलग-अलग हुई एफआईआर में अभी भी सैंकड़ों अभियुक्त फरार हैं.


बुधवार को गिरफ्तार किए गए छह आरोपितों के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. गिरफ्तार सभी आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी दयाशंकर ने बताया कि छह आरोपितों को बुधवार की सुबह पकड़ा गया है. 19 मई की रात से यह सभी आरोपी मझुवा हिंसा को अंजाम देकर फरार थे. इसके पूर्व में भी पांच लोगों को पकड़ा गया था.


गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कर है छापेमारी


एसपी दयाशंकर ने बताया कि इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सैंकड़ों नामजद और 200 से अधिक अज्ञात शामिल हैं. इस मामले में एसपी ने कहा कि उन्हें लगातार लीड मिल रही है. यह तीसरी लीड थी. अब भी कई आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.


19 मई को महादलित बस्ती में हुआ था हमला


गौरतलब है कि 19 मई की रात पूर्णिया के मझुवा गांव के महादलित बस्ती में सैंकड़ों की भीड़ ने हमला कर दिया था. घटना में एक सेवानिवृत्त चौकीदार की हत्या कर दी गई थी. भीड़ ने महादलित बस्ती के 13 घरों को जला दिया था.


यह भी पढ़ें- 


अररियाः मदरसा बोर्ड और DEO के आदेश के बाद भी प्रधान मौलवी पर नहीं हुई FIR,आपत्तिजनक पोस्ट का मामला


बिहारः अरवल में अगवा करने के बाद लाठी-डंडे से की युवक की पिटाई, बिजली का झटका देकर मौत के घाट उतारा