Bihar News: समस्तीपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 घर जलकर राख, गैस सिलेंडर फटने से 6 लोग झुलसे
Samastipur News: मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है. आग लगने से इस इलाके में कई घर जल गए. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
Bihar News: समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर वार्ड संख्या 22 में बुधवार की देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से चार घर जलकर राख हो गए. इस दौरान एक घर के अंदर रसोई में रखे गैस सिलेंडर के फटने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि एक घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के तीन घर को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक चारों घर जलकर राख हो गए. आग की वजह से बुटन दास, चंदेसर दास, सोमन दास, राजेश दास के घर में रखे लाखों रुपए के अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित जरूरी कागजात जलकर राख हो गए.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इधर आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोग जुट गए. इस दौरान एक घर के रसोई में रखे गैस सिलेंडर फट गया. जिससे ग्रामीण सकलदेव चौधरी के पुत्र सुरेन्द्र चौधरी (55 वर्ष), वीरेंद्र चौधरी के पुत्र गुलशन कुमार (29 वर्ष), भोला साह के पुत्र रंजीत साह (28 वर्ष), रामनरेश साह के पुत्र अमरजीत साह (24 वर्ष) सहित अन्य लोग झुलस गए. सभी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी इलाजरत हैं.
'सभी को सरकारी सहायता कराई जाएगी उपलब्ध'
इधर आग फैलता देख अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों की मदद से घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. इस संबंध में सीओ नेहा कुमारी ने बताया कि जांच के बाद सभी को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढे़ं: Bihar Lok sabha Elections:सारण में चुनावी ड्यूटी के लिए जा रही असम राइफल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त, कई जवान घायल