बेगूसरायः 24 घंटे में बेगूसराय में कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई है. एक तरफ लोगों की मौत हो रही है तो दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि 18 घंटे से एक कोरोना संक्रमित मरीज का शव सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने एंबुलेंस में पड़ा है लेकिन कोई ले जाना वाला नहीं है. एंबुलेंस चालक गाड़ी छोड़कर फरार है.
अस्पताल में एक शव वाहन के होने से हो रही परेशानी
इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि अस्पताल में सिर्फ एक ही शव वाहन होने की वजह से परेशानी हो रही है. एक साथ छह लोगों की मौत के बाद शव को एक-एक कर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया जा रहा है. इसकी वजह से देरी हो रही है. व्यवस्था के हिसाब से लोगों का ध्यान रखा जा रहा है.
दरअसल, लोगों का आरोप है कि बखरी अनुमंडल के एक संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद उसे पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद शव को यहां लाने की कोई आवश्यकता नहीं थी. प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन वार्ड से सीधे उनके घर भेज देना चाहिए था.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर, सरकारी कर्मचारियों के लिए किया ये ऐलान
बक्सर में सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही स्वास्थ्यकर्मी की मौत, सांस लेने में थी तकलीफ