दरभंगा: भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के दरभंगा जिला प्रभारी त्रिपुरारी झा के नेतृत्व में लहेरियासराय के एकमी चौक पर कंगणा रनौत के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कंगना रनौत के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कहा कि तुम आगे बढ़ो देशद्रोही छोड़कर सब तुम्हारे साथ हैं.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड और महाराष्ट्र के राजनीतिक गठजोड़ का पर्दाफाश करने का प्रयास किया है, जिससे फिल्मी दुनिया के लोगों के साथ-साथ उनके अवैध कारोबार में शामिल नेताओं में भी पर्दाफाश होने का भय समा गया है.
वहीं पार्टी के बिहार बुद्धिजीवी मंच के नेता पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि भारत को वैचारिक और अब राजनीतिक आतंकवादी का भी सामना करना पड़ रहा है. भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी देश के नए वैचारिक क्रांतिकारी और राष्ट्रभक्तो की पार्टी है. हम सब कंगना रनौत के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े रहेंगे.
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रो. बच्चा झा, अंजनी सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भवानी सिंह, रमण कुमार सिंह, राजीव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, रौशन सिंह, दिपक सिंह, सुमन सिंह, नीतीश सिंह, दुर्गा नंद मिश्र, मदन यादव, ललीत झा, सुधीर मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे.