(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: बड़े काम का है स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली के क्षेत्र में आई क्रांति, इस मामले में बिहार देश का पहला राज्य
अब तक पूरे बिहार में 5,23,000 प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं. बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में तेजी लाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
पटनाः बिजली के क्षेत्र में पूरे देश में बिहार एक पहला राज्य है जहां अब तक सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाया गया है. पटना के आशियाना फीडर में शत प्रतिशत प्रीपेड मीटर लग चुका है. बिहार ऊर्जा विभाग की ओर से बुधवार को इसकी जानकारी दी गई. इस मौके पर पटना में एक कार्यक्रम हुआ. मौके पर बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, कंपनी के सीएमडी संजीव हंस सहित कई जिलों के बिजली अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में तेजी लाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने की बात की गई.
सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि 2019 में बिहार सरकार से बिहार में प्रीपेड मीटर लगाने का अप्रूवल मिला था. साढ़े 23 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक पूरे बिहार में 5,23,000 प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं. ऐसे में इस मामले में बिहार पूरे देश में पहला स्थान पर है. ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में क्रांति लाने से हम सभी को हर्ष महसूस हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Beltron Jobs: बेल्ट्रॉन के नाम पर फर्जी साइट से धोखाधड़ी, कहीं आपने भी तो नहीं किया आवेदन? जानें पूरा मामला
फेसबुक, ट्विटर से करें शिकायत
संजीव हंस ने कहा कि प्रीपेड मीटर पर 8 वर्ष का समय रखा गया है. इस दौरान मीटर में कोई भी खराबी आती है या किसी प्रकार की समस्या होती है तो सोशल मीडिया के जरिए टि्वटर या फेसबुक या अपने स्मार्टफोन से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत मिलते ही तुरंत मीटर को ठीक किया जाएगा. इसके अलावा इससे संबंधित और भी कोई समस्या आती है तो शिकायत के बाद उसका समाधान किया जाएगा.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में क्रांति लाई है. आज हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. डेढ़ सालों में बिहार में प्रीपेड मीटर लगाने का अच्छा रिस्पांस मिला है और बिहार पूरे देश में पहला राज्य बना है जहां सबसे ज्यादा प्रीपेड मीटर लगा है. हालांकि मंत्री बिजेंद्र यादव ने यह भी कहा कई जगहों से प्रीपेड मीटर का विरोध भी सुनने को मिला है. मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं कि पहले मोबाइल का भी विरोध हुआ था, आज हर जगह सभी के हाथ में मोबाइल है. प्रीपेड मीटर अच्छा है, इससे बिजली बिल कम आएगी क्योंकि आप उतना ही बिजली खपत करेंगे जितनी आपकी जरूरत है.
यह भी पढ़ें- बिहार शिक्षक नियोजन: नौकरी से पहले ‘चढ़ावा’, उसके बाद बन रहा मेडिकल सर्टिफिकेट! नालंदा का मामला, VIDEO देखें