Smoke Rose In Dibrugarh Rajdhani Express: किशनगंज में शुक्रवार को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के ब्रेक बाइंडिंग से अचाानक धुआं उठने लगा. ये देख यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रेन में ये धुआं बी6 कोच के ब्रेक के पास से उठा था. घटना के समय ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी. सूचना के बाद रेल अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद एक बड़ा हादसा को होते-होते टाल गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे.  


ब्रेक में खराबी की बात आई सामने


मिली जानकारी के मुताबिक धुआं उठने की घटना के बाद ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही, इस दौरान कर्मचारियों ने इसकी जांच की तो प्रारंभिक जांच में ब्रेक में खराबी की बात सामने आई. ब्रेक में गड़बड़ी के कारण धुआं निकलने लगा था. इसके बाद रेलवे के इंजिनियर भी मौके पर पहुंचे और खराबी को तुरंत ठीक किया गया. कुछ ही देर में सब कुछ ठीक कर लिया गया. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. ट्रेन रवाना होने के बाद यात्री और रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली. 


कोच बी-6 में बैठे थे करीब 70 यात्री 


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. घटना के वक्त कोच बी-6 में करीब 70 यात्री बैठे थे. सभी सुरक्षित हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. ब्रेक में खराबी के कारण धुआं निकल रहा था. कुछ ही देर में इसे ठीक कर दिया गया. नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. इसकी जांच की जाएगी कि खराबी कैस आई.


बता दें कि ये ट्रेन किशनगंज से दिल्ली होते हुए डिब्रूगढ़ तक जाती है. वंदे भारत को छोड़ दें तो राजधानी एक्सप्रेस भारत की सुपर फास्ट ट्रेनों में सबसे तेज गती से चलने वाली ट्रेन है. इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है.


ये भी पढ़ेंः BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठनों का पटना में मार्च, वामदल-कांग्रेस विधायक रहे मौजूद, RJD ने बनाई दूरी