पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब बेचने, पीने और पिलाने पर राज्य में पूरी तरह से पाबंदी है, इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी जारी है. शराब तस्कर रोजाना नई-नई तरकीब अपना कर शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. इधर, पुलिस भी सख्ती से उनके खिलाफ एक्शन ले रही है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर राजधानी एक्सप्रेस से हज़ारों की शराब जब्त की है.
बता दें कि जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस संबंध में रेल एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि होली के मद्देनजर ट्रेनों में सख्त जांच अभियान चलाई जा रही है. इस अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ ने जांच 25 लीटर महंगी विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही मधेपुरा के एक शराब तस्कर को भी गिरफ़्तार किया गया है.
गौरतलब है कि बीते दिनों पटना के फतुहा थाना क्षेत्र स्थित फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बंद पड़े सीमेंट के गोदाम से 490 कार्टून विदेशी शराब बरामद की थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया था, जिससे कड़ी पूछताछ चल रही है.
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बंद पड़े गोदाम में भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण किया गया है, जिसकी सप्लाई अलग-अलग जगहों पर की जानी है.
सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने फतुहा पुलिस की मदद से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर मौके से 490 कार्टून विदेशी शराब जब्त की थी. वहीं, पुलिस ने मौके से 15 हजार सीमेंट की बोरियों को भी जब्त किया था.
यह भी पढ़ें -
प्रेमिका ने शादी के लिए प्रेमी पर बनाया दबाव, नाराज शख्स ने किया ऐसा काम जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान
बिहार: परीक्षा देने गई युवती की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका