कैमूर: होली का पर्व नजदीक है. ऐसे में शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब अपना कर अवैध शराब की तस्करी में लगे हुए हैं. इधर, उत्पाद विभाग और पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए तत्पर हैं. इसी क्रम में शनिवार को भभुआ रोड जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी की.


इस दौरान पुलिस ने शराब से भरी 8 बैग जब्त की गयी. हालांकि, तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. इस संबंध में जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया 05435 आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से अलग-अलग ब्रांड की 586 बोतल शराब जब्त की गई है. ट्रेन मुगलसराय से चल कर सासाराम के तरफ जा रही थी.


उन्होंने बताया कि जब भभुआ रोड स्टेशन से ट्रेन चली तो गुप्त सूचना के आधार एक बोगी में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सीट के नीचे रखे आठ बैग से शराब बरामाद की गई. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार रोज चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में शराब माफिया ट्रेन से शराब लेकर जा रहे हैं, ऐसे में लगातार कार्रवाई की जा रही है.


पुलिस की मानें तो ट्रेन में मुसाफिरों की संख्या ज्यादा होने का तस्कर खूब फायदा उठाते हैं. वे सीट के नीचे शराब रखकर कर किसी दूसरे जगह बैठ जाते हैं और देखते रहते हैं. यदि शराब को पुलिस पकड़ लेती है, तो वे चुपचाप रहते हैं, जिससे पुलिस को ये पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि शराब किसकी है.