(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सऊदी अरब से तस्करी के लिए बिहार पहुंचा सोना, तरीका ऐसा कि एयरपोर्ट पर भी नहीं पकड़ पाई टीम
Gopalganj News: गोपालगंज के बरौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. तस्करों के पास से क्रेटा कार और 200 ग्राम के करीब सोना मिला है.
Gopalganj Gold Smugglers Arrested: बिहार में तस्करी के लिए सऊदी अरब से सोना को लाया जा रहा है. बीते गुरुवार (05 सितंबर) को इस मामले में गोपालगंज की पुलिस ने दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक क्रेटा कार समेत 200 ग्राम सोना बरामद किया गया है. बरौली थाने की पुलिस ने बीते गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कहला नहर के पास यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार किए गए दोनों सोना तस्कर सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारदापुर निवासी रवि कुमार और सरावे गांव निवासी संतोष कुमार हैं.
इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरफ्तार तस्करों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. कार्रवाई में बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह, गृहरक्षक सलमान खान, छोटन मिश्रा और अरशद अली शामिल हैं. तरीका देखकर पुलिस भी मान रही है कि पहली बार इस तरह से सोना तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि सऊदी अरब से सोना लाया जा रहा था.
लखनऊ एयरपोर्ट पर भी नहीं पकड़ पाई टीम
हैरान करने वाली बात है कि एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा होती है और अवैध तरीके से सामान को लाने या ले जाने के दौरान जांच में पकड़ लिया जाता है, लेकिन इस केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इसके पीछे यह बात सामने आ रही है कि सोने के ऊपर किसी केमिकल का इस्तेमाल किया था जिसके चलते यह पकड़ में नहीं आ सका.
गोपालगंज के एसपी ने क्या कहा?
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट से सोना ट्रॉली बैग में मिला था. सोने के ऊपर किसी अन्य तरह के काले रंग के केमिकल का परत लगाया गया था और ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में छिपाकर लाया जा रहा था. इसके बाद इसकी जांच सोनार से कराई गई. एफएसएल की टीम ने भी जांच की. इसके बाद मामले में कार्रवाई शुरू की गई. बरौली थाने की पुलिस सोना तस्करी के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कर रही है.
यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में मॉब लिंचिंग! बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई, एक की मौत