पटना: आद्री के निदेशक और सामाजिक वैज्ञानिक शैवाल गुप्ता के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शैवाल गुप्ता के निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग को काफी दुख है. वैसे उनकी तबीयत में काफी पहले से कुछ समस्याएं रही, लेकिन हमेशा उसके लिए जो भी इलाज करना था वह तो चलता ही रहता था. वह अपने काम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देते थे और यहां उनको विशेष जिम्मेदारी भी दी गई थी. खासकर इकोनामिक सर्वे को लेकर वह रिपोर्ट तैयार करते थे जिसे हाउस में रखा जाता था.
आपको बता दें कि जाने माने वैज्ञानिक डॉ शैवाल गुप्ता का पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरूवार शाम को निधन हो गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा जानकारी मिलते ही हमने पारस अस्पताल के डॉक्टरों से भी बातचीत की थी फिर उनके बच्चे से भी बातचीत हुई थी, फिर पता चला कि शाम सात बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
वैज्ञानिक के निधन से गमगीन हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बताया कि शैवाल गुप्ता जो आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर काम कर रहे थे, वो लगभग बनकर तैयार है लेकिन इनके जाने से काफी तकलीफ है. बहुत तरह की गतिविधियां जो उनकी रही, हर क्षेत्र में सभी चीजों के बारे में उनका आईडिया रहता था. सीएम नीतीश कुमार ने उनके व्यक्तिव को बयान करते हुए कहा कि वो बहुत ही विद्वान व्यक्ति थे उनकी बहुत यही खासियत रही है. हर दृष्टिकोण से वो सक्रिय व्यक्ति रहे, उनके निधन से हम लोग काफी गमगीन हैं.
पटना में हुआ था वैज्ञानिक शैवाल गुप्ता का जन्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैज्ञानिक शैवाल गुप्ता का जन्म पटना में हुआ था और वे पटना में एशियाई विकास अनुसंधान संस्थान के संस्थापक सदस्य और सचिव थे. एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट एक गैर-लाभकारी नागरिक समाज संगठन है, जो 1991 में स्थापित सामाजिक विज्ञान अनुसंधान के लिए समर्पित है.
यह भी पढ़ें-
जेल में ही रहेंगे RJD प्रमुख लालू यादव, HC से एक बार फिर नहीं मिली जमानत
सड़क हादसे में पत्रकार समेत दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर की आगजनी