पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पांच सालों बाद फिर एक बार जनता दरबार कार्यक्रम की शुरुआत की. पहले ही दिन सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री से अपनी परेशानी साझा करने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सबकी परेशानी को सुनकर उसके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए. हालांकि, पहले ही दिन जनता दरबार में चोरी की घटना सामने आई. मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची महिला के गला से किसी ने सोने की लॉकेट काट ली. महिला ने खुद इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री से की.


बढ़ गई महिला की परेशानी


दरअसल, महिला अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान थी. ऐसे में उसने मुख्यमंत्री के समक्ष ये गुहार लगाई कि उसे नौकरी दिलवाई जाए. बेटी होने के कारण उसे उसके अधिकार से वंचित किया जा रहा है. ऐसे में समाज कल्याण विभाग के तहत आने वाली इस समस्या का मुख्यमंत्री ने निराकरण का निर्देश दिया. इसके बाद महिला ने बताया कि जनता दरबार में किसी ने उसकी लॉकेट जो उसने गले में पहन रखी थी, वो काट ली है.


जांच कराने की मांग की

महिला ने कहा, " क्या कहें साहब, मोती हाथ में ही रह गए और लॉकेट (जितिया) किसी ने काट किया. इसका जांच करा लेंगे." ये कहते हुए वो भावुक हो गयी. वहीं, उसने फ्रिस्किंग में लगी तीन लड़कियों पर लॉकेट चोरी के आरोप भी लगाया है. इधर, दरबार में चोरी की बात सुनकर मुख्यमंत्री दंग रह गए. उन्होंने पहले अधिकारियों से इस मुद्दे पर लगभग पांच मिनट तक बातचीत की और फिर तत्काल जांच कराने का आदेश. जिसके बाद डीएसपी को जांच के लिए भेजा गया.


यह भी पढ़ें -


Senari Massacre: सेनारी नरसंहार की अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पटना हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया था बरी


Bihar Politics: जीतन राम मांझी का लालू-राबड़ी पर हमला, 2005 से पहले की तुलना कर CM नीतीश को बताया बेहतर