पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को मरणोपरांत भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. पूर्व एलजेपी अध्यक्ष को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर बेटे चिराग पासवान ने खुशी व्यक्त की है और पिता को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी समेत अन्य के प्रति आभार व्यक्त है.
बेदाग राजनीतिक जीवन के लिए मिला सम्मान
चिराग ने ट्वीट कर कहा, " पापा ने पूरा जीवन सामाजिक न्याय के लिए और वंचित दलित पिछड़ो की लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित किया. भारत सरकार द्वारा पापा को 51 साल के बेदाग राजनैतिक जीवन के लिए पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. "
प्रधानमंत्री ने हमेशा दिया सम्मान
उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी पापा की अंतिम सांस तक उनके साथ खड़े थे. पापा के जाने के बाद भी प्रधानमंत्री जी ने पापा को हमेशा सम्मान दिया. पद्मभूषण पुरस्कार के लिए मेरे परिवार और लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार.
चिराग ने कहा कि पापा में नहीं रहने पर इस सम्मान के लिए पूरे देश का और पापा के उन सभी साथीयों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने उनके जीवन पर असर डाला. पद्मभूषण अवार्ड के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
सम्मान मिलना पार्टी के लिए गर्व की बात
उन्होंने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी के हर एक सदस्य के लिए पार्टी के संस्थापक को पद्मभूषण अवार्ड मिलना अत्यंत गर्व की बात है. परिवार के लिए भी यह भावुक लम्हा है. लोक जनशक्ति पार्टी इस सम्मान से मिली नयी ऊर्जा के साथ पापा के सपनो को पूरा करेगी. लोजपा परिवार के हर एक सदस्य को बधाई.
गौरतलब है कि दिवंगत नेता रामविलास पासवान को पद्म भूषण से नवाजे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुशी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें -
भिखारी ठाकुर की विदेशिया में लौंडा नाच की परंपरा शुरु करने वाले 95 साल के रामचंद्र मांझी को मिला पद्मश्री सम्मान
मधुबनी की मिथिला पेंटिंग की मशहूर कलाकार दुलारी देवी को मिलेगा पद्मश्री