नालंदाः जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को गुरुवार को बाल काटकर घुमाया गया. इतना ही नहीं बल्कि उसे नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. महिला पर आरोप था कि उसके बेटे के साथ गांव की ही एक लड़की फरार हो गई है. उन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.


लड़की पक्ष को यह बात इतनी बुरी लग गई कि लोगों ने दबंगई दिखाते हुए लड़के की मां को उसके घर से उठाकर अपने घर में नौ घंटों तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके ऊपर कई तरह के जुल्म किए गए. लोगों ने लड़के की मां के सिर के बाल भी काट दिए. पुलिस से कहने लगे कि मेरी बेटी को लेकर आओ तभी हम बेटी के एवज में लड़के की मां को रिहा करेंगे.


जिल परिषद की पहल पर महिला को छुड़ाया


हालांकि अस्थावां थाना गांव में सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची थी और किसी तरह बंधक बनी महिला को छुड़ाने में जुट गई. करीब 9 घंटे तक पुलिसकर्मी और गांव वालों के कहासुनी होती रही. अंत में अस्थावां प्रखंड के जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद पासवान की पहल पर 9 घंटे से बंधक बनी महिला को छुड़ाया गया.


इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. एहतियातन के तौर पर गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है. इस संबंध में डीएसपी सदर डॉ. शिबली नोमानी ने घटना की जांच के बदा कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः कटिहार में अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, बाइक से घसीट कर ले जाने लगे थे बदमाश


बक्सरः स्वास्थ्य मंत्री कहते बिहार में ‘फुल टाइट’ व्यवस्था, गांवों में बदहाली के आंसू रो रहे उप स्वास्थ्य केंद्र