बिहार: पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने पहले की प्लानिंग, फिर डबल मर्डर को दिया अंजाम
पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे के लिए बेटे ने प्लानिंग के तहत गांव के दो लड़कों से की दोस्ती, फिर कर दी उनकी हत्या. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को कर लिया है गिरफ्तार
![बिहार: पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने पहले की प्लानिंग, फिर डबल मर्डर को दिया अंजाम Son planned double murder for taking revenge of his father murder, police arrested बिहार: पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने पहले की प्लानिंग, फिर डबल मर्डर को दिया अंजाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/25131607/crime-noida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से शुक्रवार को पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे का डबल मर्डर करने का मामला सामने आया है. जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के पड़भारा गांव में पिता की मौत से बौखलाए बेटे ने बदले की नीयत से सुनियोजित प्लानिंग के तहत 2 लोगों की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे अम्भुज यादव समेत घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, पड़भारा गांव में कुछ दिनों पहले दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हुई थी. इस दौरान हुई गोलीबारी में फुचो यादव को गोली लगी थी, जिससे वो घायल हो गए थे. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए तारापुर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
लेकिन इस घटना के बाद फुचो यादव के बेटे अम्भुज यादव ने पिता की हत्या का बदला लेने मन बना लिया था. उसने गांव के पंकज कुमार के बेटे अमन कुमार, उम्र 16 वर्ष और रविन्द्र सिंह के बेटे आदित्य कुमार उम्र 18 वर्ष से दोस्ती की. कुछ दिन बीत जाने के बाद अम्भुज झूठे बहाने से अमन और आदित्य को घर से बुला कर अपने साथ ले गया. जब दोनों दोस्त देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालो ने दो दिनों के बाद तारापुर थाना में अम्भुज समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया.
आवेदन मिलते ही पुलिस ने हरकत में आई और अम्भुज यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की. काफी मशक्कत के बाद अम्भुज यादव ने बताया कि "उसने अमन और आदित्य की गला दबाकर हत्या कर शव सुल्तानगंज के महेशी घाट के पास फेंक दिया है. पुलिस ने अम्भुज के निशानदेही पर अमन कुमार का शव सड़े-गले हालत में बरमाद किया, लेकिन आदित्य का शव पुलिस को नहीं मिला.
तारापुर पुलिस ने अमन के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. वहीं आदित्य के शव की खोजबीन कर रही है. इस हत्या मामले में पुलिस ने अबतक तीन अपराधी रुस्तम यादव,अम्भुज यादव और ऋषभ सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. दो और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में मुंगेर SP लिपि सिंह ने बताया कि "आपसी विवाद में अमन और आदित्य की हत्या हुई है. अम्बुज ने दोस्ती कर दोनों भरोसे में लिया फिर धोखे से सुल्तानगंज ले जाकर पहले उन्हें शराब पिलाई और जब उन्होंने अपना होश खो दिया तो उनकी हत्या कर शव गंगा नदी में फेंक दी. पुलिस गिरफ्त में आए ऋषभ सिंह और अम्भुज यादव ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और बताया कि राम सिंह ने ही इस हत्याकांड की योजना बनाई थी."
लिपि ने बताया कि "ऋषभ को उसके भाई की हत्या की धमकी देकर उसे डराया गया था और अपनी योजना में शामिल कर लिया था. ऋषभ और अम्भुज के बयान और वैज्ञानिक सबूत के आधार पर इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या में आपस में बातचीत के लिए अम्भुज ने अपने मोबाइल का इस्तेमाल किया था. उसी मोबाईल फोन के लोकेशन से हत्याकांड का खुलासा हुआ और अभियुक्तों के शामिल होने की पुष्टि हुई है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)