बिहारः कैमूर में काल बनी जमीन, संपत्ति विवाद में छोटे बेटे ने गोली मारकर पिता की ले ली जान
मृतक कोमल पांडेय के बड़े बेटे नवीन पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह के करीब नौ बजे रहे थे जब यह घटना हुई. वह घर से बाहर कुटी लाने के लिए गया था. छोटा भाई अरविंद जमीन के बंटवारे को लेकर पिता से बहस कर रहा था.
कैमूरः संपत्ति बंटवारे को लेकर बिहार के कैमूर में रविवार को एक बेटे ने अपने बाप को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर उसका बेटा फरार हो गया. वहीं गांव में हड़कंप मच गया है. घटना कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
बड़े बेटे ने कहा- जमीन के लिए हुआ विवाद
घटना के संबंध में मृतक कोमल पांडेय के बड़े बेटे नवीन पांडेय ने बताया कि सुबह के करीब नौ बजे रहे थे जब यह घटना हुई. वह घर से बाहर कुटी लाने के लिए गया था. छोटा भाई अरविंद जमीन के बंटवारे को लेकर पिता से बहस कर रहा था. इसी दौरान बात बढ़ गई और अरविंद ने गोली मारकर पिता की हत्या कर दी.
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
चौकीदार राजनाथ राम ने बताया कि सूचना मिला कि बेटे द्वारा बाप को गोली मारी गई है. सूचना के बाद थाना प्रभारी के साथ पुलिस पहुंची. यहां आने पर दिखा कि कोमल पांडेय के मुंह और हाथ में दो गोली मारी गई थी. घर से एक कट्टा और छह गोली भी बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कैमूर पुलिस अधीक्षक ने फोन पर बताया घरेलू विवाद है. आरोपित फरार है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः तेजस्वी के बाद बीजेपी के मंत्री ने भी दी कोरोना से लड़ने के लिए अपने क्षेत्र को राशि
बंगाल में हुए ‘खेला’ पर बोले तेजस्वी यादव - ‘ममतामयी’ जनता को ममता पर ही भरोसा