(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का पटना में विरोध, कहा- 'बिहार में घुसने नहीं देंगे'
Patna News: पटना में लगे विरोध वाले पोस्टर को हिंदू शिव भवानी सेना ने लगाया है. विरोध के साथ यह भी लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा को इस शादी को लेकर पुनर्विचार करना चाहिए.
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बिहारी बाबू से मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी की है. इस शादी का अब पटना में विरोध वाला पोस्टर लगा है. इस पोस्टर को हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से लगाया गया है. लिखा गया है कि सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे.
हिंदू शिव भवानी सेना ने पोस्टर लगाते हुए उस पर लिखा है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली है. आगे लिखा गया है, "पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश, शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर करें पुनर्विचार, नहीं तो अपने बेटे लव और कुश अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें. इससे हो रहा हिंदू धर्म का अपमान."
लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने लगाया पोस्टर
हिंदु शिव भवानी की ओर से पोस्टर लगाने वाले ने अपना नाम लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र बताया है. लिखा है कि वह हिंदू शिव भवानी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. पोस्टर पर आगे लिखा गया है, "सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिव भवानी सेना बिहार में घुसने नहीं देगी."
'मोहब्बत के नाम पर मजहबी साजिश'
पोस्टर पर लिखा गया है कि हिंदू धर्म को कमजोर और नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोनाक्षी सिन्हा की शादी मोहब्बत के नाम पर मजहबी साजिश और अवैध धर्मांतरण है. इससे लव जिहाद को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल ने शादी कर ली है. शादी के बाद इस कपल ने शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में स्टार स्टडेड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. परिवार के साथ करीबी मित्रों और कई बड़े एवं खास लोग शादी के गवाह बने. सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान, रेखा, तब्बू, काजोल से लेकर बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. अब इस शादी को लेकर पटना में विरोध वाला पोस्टर लग गया है.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: बिहार में एक और परीक्षा में हो गई बड़ी धांधली, 14 केंद्रों पर हो रहा था एग्जाम, 16 गिरफ्तार