यूट्यूब के ‘ट्रेंडिंग म्यूजिक’ में एक नंबर पर चल रहा पवन सिंह का यह गाना, 24 घंटे में मिले 3 मिलियन व्यूज
शनिवार को उनका यह गाना रिलीज हुआ है जिसके बोल हैं ‘पुदीना ऐ हसीना’. इससे पहले उनका गाना ‘सिंगल पलंगिया’ ने भी एक रिकॉर्ड बनाया था और उस गाने को भी एक दिन में 4 मिलियन व्यूज मिले थे.
![यूट्यूब के ‘ट्रेंडिंग म्यूजिक’ में एक नंबर पर चल रहा पवन सिंह का यह गाना, 24 घंटे में मिले 3 मिलियन व्यूज song of pawan singh is playing at number one in YouTube Trending Music three million views in 24 hours ann यूट्यूब के ‘ट्रेंडिंग म्यूजिक’ में एक नंबर पर चल रहा पवन सिंह का यह गाना, 24 घंटे में मिले 3 मिलियन व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/76e10e8d41611bbd55adc03e012194f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का एक गाना फिर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग म्यूजिक में नंबर एक पर है. शनिवार को उनका यह गाना रिलीज हुआ है जिसके बोल हैं ‘पुदीना ऐ हसीना’. इस गाने को 24 घंटे में ही करीब 3 मिलियन व्यूज मिले. इस गाने ने कई बॉलीवुड गानों को पछाड़ दिया है.
गाने को लिखा है कुंदन पांडेय और अर्जुन अकेला ने जबकि प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है. इससे पहले उनका गाना ‘सिंगल पलंगिया’ ने भी एक रिकॉर्ड बनाया था और उस गाने को भी एक दिन में 4 मिलियन व्यूज मिले थे. ‘ओढ़नी के कोर’ को 5 मिलियन, और ‘मोहब्बत अब बेचाता’ को 19 मिलियन व्यूज मिल चुका है.
‘बबुनी तेरे रंग में’ गाना भी हुआ था वायरल
पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि होली के अवसर पर इनका एक गाना इस इस साल रिलीज हुआ था जिसने पंजाबी रैप सिंगर बादशाह के गाने को भी पीछे छोड़ दिया था. पवन सिंह का गाना ‘लहंगवा’ अब 100 मिलियन क्लब में शामिल हो चुका है. इसके अलावा सलीम सुलेमान के साथ भी रिलीज हुआ गाना ‘बबुनी तेरे रंग में’ खूब वायरल हुआ था.
अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फिलमची टीवी पर हुआ था, जिसकी टीआरपी रेटिंग बेहद हाई थी. बता दें कि पवन सिंह की सबसे खासियत ये है कि उनके हर प्रोजेक्ट्स में नयापन होता है और लोगों को नई चीजें देखने सुनने को मिलती है.
यह भी पढ़ें-
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने की सभी से टीका लगवाने की अपील, कहा- वैक्सीन है, तो सब 'ठीक है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)