Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेले के एक थिएटर में हुआ मार, बिना टिकट लिए घुसने पर विवाद शुरू, LIVE वीडियो
Sonpur Mela News: घटना बुधवार रात की है. काफी संख्या में लोग मेले में थिएटर देखने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान टिकट को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते मारपीट हो गई.
हाजीपुर: सोनपुर मेले (Sonpur Mela 2022) में इस बार काफी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच मारपीट की भी खबरें सामने आने लगी हैं. दरअसल, हर बार की तरह इस बार जब सोनपुर मेला लगा तो यहां कई थिएटर भी लगे हैं. बुधवार की रात एक संचालक को कुछ दबंगों ने थिएयटर में घुस कर पीट दिया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्षों की ओर से झड़प हुई. इस घटना का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है.
इस पूरी घटना के पीछे जो बात सामने आई है उसके अनुसार यह मामला बिना टिकट लिए थिएटर देखने को लेकर हुआ है. कुछ दबंग अपने कई साथियों के साथ थिएटर के अंदर घुसने लगे. रोकने पर वे थिएटर संचालक और सुरक्षाकर्मी से भिड़ गए. बहस शुरू हुई और फिर दोनों ओर से झड़प हो गई. दबंगों ने थिएटर संचालक पर हमला बोला और मारपीट करते हुए थिएटर के अंदर घुस गए.
सोनपुर मेला... थिएटर... और मार! थिएटर के अंदर हंगामे की तस्वीर सोनपुर मेले की है. कहा जा रहा है कि कुछ दबंगों ने थिएटर संचालक को थिएटर के अंदर घुसकर पीटा. सभी बिना टिकट लिए घुस रहे थे. रोकने पर विवाद हुआ. वीडियो- राजा बाबू.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/sUTQszh01k
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 17, 2022
मौके पर मौजूद शख्स ने वीडियो बनाया
इधर मारपीट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद मामले को शांत कराया गया. इस दौरान थिएटर में कुछ देर के लिए डांस भी रुक गया था. मामला शांत होने के बाद फिर से लड़कियों ने डांस शुरू किया. थिएटर के अंदर हुई मारपीट और हंगामे का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया.
हालांकि इस मामले पर मेले में मौजूद सारण के एडीएम डॉक्टर गगन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हुई है. इस मामले की जांच की जाएगी. थिएटर के अंदर 40 कैमरे लगाए गए हैं. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मेले में 11 थाने की पुलिस लगी है. 400 से अधिक पुलिस फोर्स तैनात हैं. आम से लेकर खास लोगों की सुरक्षा मुहैया कराना हम लोगों की जिम्मेदारी है. दिन-रात मेले में पुलिस की पेट्रोलिंग लगी रहती है.
यह भी पढ़ें- Sitamarhi News: सीतामढ़ी का रिश्वतखोर ड्रग इंस्पेक्टर, निगरानी की टीम ने दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा