Sonpur Mela 2022: सीवान के डांसर 'बाहुबली' तो सोनपुर की 'सजनी' का जलवा, दाम इतना कि खरीद नहीं पा रहे लोग
Sonpur Mela Unique Horse: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला इन दिनों गुलजार है. हर दिन लोग घूमने के लिए आ रहे हैं. इस मेले की कई खासियत है. खासकर इन दिनों यहां घोड़ों की खूब चर्चा है.
हाजीपुर: सर! ये सीवान का बाहुबली है... ये सोनपुर की सजनी है. सोनपुर मेले में इन दिनों घोड़े के मालिक कुछ ऐसे ही ग्राहकों को जानकारी दे रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (Sonpur Mela) इन दिनों गुलजार है. अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग बाजार सजे हैं लेकिन पशु वाले बाजार में जाएंगे तो घोड़े के पैरों में बंधे घुंघरू और टाप की आवाज से सोनपुर मेले के थिएटर (Sonpur Mela Theatre) का रंग भी फीका पड़ जाएगा.
सोनपुर मेले में सीवान का बाहुबली आया है तो सोनपुर की सजनी भी पहुंची है. बाहुबली के पांव में घुंघरू बांधते ही वह ठुमके लगाने लगता है. लोग देखने के लिए भीड़ लगा देते हैं. सोनपुर मेले में घोड़ा खरीदने के लिए पहुंचने वाले लोग सबके दाम और खासियत के बारे में समझते भी दिखे. इनके साथ कई और भी घोड़े पहुंचे हैं. हर घोड़े की कुछ न कुछ खासियत है.
पैर में घुंघरू... टाप की आवमज.. सोनपुर मेले का थिएटर भी फेल. इस सफेद घोड़े का नाम है डांसर बाहुबली. मालिक ने कीमत 12 लाख रुपये रखा है. मालिक अरमान का कहना है कि इस घोड़े के पांव में घुंघरू बांध दिया जाता है तो खुद को रोक नहीं पाता है... वीडियो- राजा बाबू.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/JvZqfrKybR
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 16, 2022
बाहुबली घोड़े की कीमत 12 लाख रुपये
सोनपुर के पशु मेले में एक से बढ़कर एक नस्ल के घोड़ों को बेचने के लिए लाया गया है. हर दिन घोड़े बिक भी रहे हैं लेकिन कई घोड़े पसंद तो आ रहे हैं पर लोग खरीद नहीं पा रहे हैं. दाम सुनकर होश उड़ जा रहे हैं. सीवान से चलकर आए बाहुबली घोड़े की चर्चा पूरे मेले में है. बाहुबली की कीमत 12 लाख है. घोड़े के मालिक अरमान ने बताया कि यह घोड़ा डांसर भी है. जब पांव में घुंघरू बांध दिया जाता है तो खुद को रोक नहीं पाता है और ठुमके लगाना शुरू कर देता है. अब तक वे 60 घोड़ों को बेच चुके हैं. इस बाहुबली की कीमत 12 लाख है क्योंकि इसका रंग पूरा उजला है. वह इसे हर दिन सुबह शाम तीन-तीन लीटर दूध पिलाते हैं.
अवार्ड जीत चुकी है सजनी
बाहुबली के अलावा दूसरी तरफ सोनपुर की सजनी की भी खूब तारीफ हो रही है. सजनी के पांव में सोने का पानी चढ़ाया हुआ पायल भी है. सजनी भी डांस करती है. रंग सांवला है और देखने में काफी खूबसूरत है. घोड़े के मालिक ने बताया कि उन्होंने सजनी की कीमत आठ लाख रुपये रखी है. कई बार सोनपुर की सजनी अवार्ड भी जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें- Patna Graduate Chai Wali: पहले रोया, फिर कहा- दुकान बंद कर रही हूं, अब चाय वाली प्रियंका गुप्ता का आया नया बयान