पटना: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एक बार फिर अपनी रौनक बिखेरने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मेले का उद्घाटन करेंगे. कोरोना के कारण दो साल तक मेला नहीं लगा था. इस बार जब मेला लगने जा रहा है तो तैयारी भी खास तरीके से हो रही है. मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है. इस बार अगर आप मेला घूमने जा रहे हैं तो स्विस कॉटेज (Swiss Cottage) का भी आनंद ले सकते हैं. 


आकर्षण का केंद्र होगा स्विस कॉटेज


बताया जाता है कि इस बार विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन विकास निगम की ओर से बनाया जाने वाला स्विस कॉटेज आकर्षण का केंद्र होगा. बिहार सरकार की ओर से इस पर दस परसेंट की छूट भी दी जा रही है. हालांकि अलग-अलग सप्ताह में अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. उसके साथ ही जीएसटी भी देना होगा. पर्यटक इसकी ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते हैं.






क्या तय किए गए हैं रेट?


स्विस कॉटेज में रुकने के लिए पहले सप्ताह में छह नवंबर से 12 नवंबर के बीच छह हजार रुपये प्रतिदिन का रेट है. दस प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 5400 देना होगा. वहीं 13 नवंबर से 19 नवंबर तक स्विस कॉटेज में ठहरने के लिए चार हजार रुपये प्रतिदिन का रेट है. दस प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 3600 देना होगा.


वहीं 20 नवंबर से 26 नवंबर तक 2500 रुपये एक दिन का रेट है. दस प्रतिशत डिस्काउंट के बाद पर्यटकों को 2250 देना होगा. चौथे सप्ताह में 27 नवंबर से सात दिसंबर तक 1500 रुपये प्रतिदिन का रेट है. दस प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1350 रुपया देना होगा. दस प्रतिशत डिस्काउंट के बाद जीएसटी भी देना होगा.


यह भी पढ़ें- Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में बिहार बोर्ड के छात्रों का जलवा, कई राज्यों को छोड़ा पीछे