पटनाः बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बीघा का सोनू इन दिनों स्टार बन गया है. बात करने का अंदाज और उसका ज्ञान देखकर लोग तारीफ भी कर रहे हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी वीडियो कॉल पर सोनू से बात की है. हालांकि 11 साल के सोनू का बातों ही बातों में ऐसा जवाब आया कि तेज प्रताप यादव को फोन काटना पड़ गया.


दरअसल, वीडियो कॉल पर सोनू से तेज प्रताप ने पूछा कि क्या बनोगे?- डॉक्टर या इंजीनियर? इस पर सोनू ने आराम से कहा कि आईएएस. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि आईएएस बनना तो मेरे अंडर काम करना. सरकार बनने पर. इस पर सोनू ने कह दिया कि मैं किसी के अंडर में काम नहीं करूंगा. यह सुनते ही तेज प्रताप ने फोन काट दिया. इस बातचीत का वीडियो सामने आया है जो डेढ़ मिनट का है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: बिहार के नवादा में शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, 4 गिरफ्तार


बातचीत का वीडियो एक कार के अंदर का है. तेज प्रताप यादव किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी बीच वीडियो कॉल पर गाड़ी में बैठकर बात कर रहे थे. बातचीत में सोनू ने पूछा कि सर आप हमारे गांव कब आएंगे? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि जब तुम बुलाओगे तब आ जाऊंगा. तुम बोल्ड लड़के हो. हम तुम्हारे फैन हो गए हैं. तुम मेरे बिहार के स्टार हो. 


'चाचा की हैसियत से करवा दीजिए एडमिशन'


इस दौरान तेज प्रताप ने बच्चे से कहा कि आवास पर आना. छात्र जनशक्ति परिषद का सदस्य बन जाओ. सोनू ने तेज प्रताप यादव से हाथ जोड़कर कहा कि एक चाचा की हैसियत से स्वीकार कर लीजिए सर. मेरा एडमिशन स्कूल में करवा दीजिए सर. तेज प्रताप यादव ने सोनू को स्कूल में दाखिला देने का आश्वासन दिया. अंत में जब बात आईएएस पर आई तो तेज प्रताप ने फोन काट दिया.


यह भी पढ़ें- अफसर बिटिया: अररिया की डीएम इनायत खान ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक फिर क्षेत्र का दौरा, PM मोदी कर चुके हैं तारीफ