मुजफ्फरपुर: जिले के गाय घाट प्रखंड के भटगामा गांव में गुरुवार को नाव बागमती नदी में डूब गई. इस हादसे में नाव पर सवार 30 लोग डूब (Muzaffarpur News) गए. 17 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन इस घटना में 13 लोग अब भी लापता हैं. वहीं, इस हादसे नाव हादसे में स्थानीय सोनू नामक युवक ने कई बच्चों को बचाया. इस दौरान सभी को बचाते-बचाते उस युवक की भी मौत हो गई. सोनू के भाई ने बताया कि उसका भाई गाड़ी चलाकर घर के लोगों का देख-भाल किया करता था  बच्चों को निकालने के दौरान उसकी मौत हो गई.


मृतक के भाई ने प्रशासन पर लगाया आरोप


वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई जो गुरुवार को अचानक बच्चों को डूबते देख कर उन्हें बचाने के लिए बागमती नदी में कूद गया. पहले तो उसने कुछ बच्चों को तैर कर बाहर निकाल लिया. इसके बाद और बच्चों को निकालने के दौरान ही वह नदी में डूब गया. उसके डूबने के बाद से प्रशासन के द्वारा कोई रेस्क्यू नहीं की जा रही है. रेस्क्यू के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद सोनू की मां और उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


13 लोग अब भी हैं लापता


बता दें कि मुजफ्फरपुर के गाय घाट प्रखंड के भटगामा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. नाव बागमती नदी में पलट गई. सुबह का वक्त होने की वजह से बच्चे स्कूल जा रहे थे जबकि स्थानीय महिलाएं राशन का समान लेने जा रही थीं. इस दौरान तार टूटने से नाव नदी में डूब गई. इसके बाद अफरा-तफरी में नाव पर सवार 30 लोग डूब गए. इसके बाद 17 लोगों को बचा लिया गया. वहीं, अभी भी करीब 13 लोग लापता हैं. जिनकी तलाश में जिला पुलिस,एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कई सुविधाओं का CM ने किया उद्घाटन, जानें क्या मिली सौगात