Sonu Sood करेंगे सीवान की रहने वाली प्रियांशु की मदद, कहा- चलिए अब दोनों पैरों से शुरुआत करिए, सामान बांधिए
Sonu Sood Foundation: 11 साल की दिव्यांशु एक पैर से करीब एक किलोमीटर तक चलकर स्कूल जाती है. खबर चलने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब मदद के लिए आगे आए हैं.
![Sonu Sood करेंगे सीवान की रहने वाली प्रियांशु की मदद, कहा- चलिए अब दोनों पैरों से शुरुआत करिए, सामान बांधिए Sonu Sood Bollywood Actor will help Priyanshu of Siwan Bihar he Told her for Packing ann Sonu Sood करेंगे सीवान की रहने वाली प्रियांशु की मदद, कहा- चलिए अब दोनों पैरों से शुरुआत करिए, सामान बांधिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/849346a2fe91ecdce354d41211c9b1ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः सीवान के जीरादेई प्रखंड के बनथू श्री राम गांव की रहने वाली 11 साल की एक पैर से चलने वाली दिव्यांशु की मदद के लिए एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) आ गए हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शुक्रवार को ट्वीट कर जीवन की एक नई राह दिखाई है. सोनू सूद ने लिखा- "चलिए अब दोनों पैरों से नई शुरुआत करें. सामान बांधिए प्रियांशु." एबीपी लाइव समेत कई मीडिया चैनलों ने प्रियांशु की खबरें चलाईं. अब बात सोनू तक पहुंचने के बाद वो मदद के लिए आगे आ गए हैं.
दरअसल, प्रियांशु हर दिन एक किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाती है. मीडिया में जब खबरें आईं तो उस वक्त प्रियांशु ने कहा था कि सड़कें अच्छी नहीं हैं. अगर कृत्रिम अंग मिल जाए तो वह चल सकती है. इधर, खबर आने के बाद इसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया. बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के तहत बैसाखी और ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया गया.
'हौसले के पथ' पर सपनों की उड़ान... तू बेटी नहीं... तू महान! सीवान के जीरादेई प्रखंड के बनथू श्री राम गांव की रहने वाली 11 साल की प्रियांशु से मिलिए. सफर लंबा है लेकिन हौसले मजबूत हैं. एक किलोमीटर तक ऐसे ही चलकर स्कूल जाती है. वीडियो- सचिन Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/EFD0bnclsl
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) June 29, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के 'फैसले' से JDU नाराज! अब इस बात को लेकर हो सकते हैं आमने-सामने
हादसे में खो दिया है पैर
बता दें कि बहुत ही कम उम्र में एक हादसे में प्रियांशु ने अपना बायां पैर खोया है. इसके बावजूद वह हर दिन स्कूल जाती है. बनथू श्री राम गांव में ही एक स्कूल में वो कक्षा पांच में पढ़ रही है. इधर जब मदद की खबर पहुंची तो प्रियांशु और उसके परिवार के लोगों में खुशी है. उन्हें उम्मीद जगी है कि अब आने वाले समय में 11 साल की प्रियांशु अपने दोनों पैरों से चल सकेगी. प्रियांशु के एक पैर से स्कूल जाने का वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने सोनू सूद से मदद करने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव का '2 मिनट': कभी एक यूट्यूबर से कहा था- 2 मिनट आइए... अब यही बात विधानसभा स्पीकर के लिए कही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)