बिहार: माउंटेन मैन मांझी के परिवार की मदद को आगे आए सोनू सूद, ट्वीट कर कहा- आज से तंगी खत्म
ट्विटर पर माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार के बदहाली की जानकारी मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद उनके मदद के लिए आए आगे. सोनू ने कहा आज से परिवार की तंगी खत्म.

गया: कोरोना काल के दौरान आम लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं. दरअसल, पिछले दिनों माउंटेन मैन मांझी के परिवार के बदहाली की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. खबार में परिवार की तंगहाली का जिक्र किया गया था. इसी खबर को किसी ने ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को टैग कर परिवार के मदद की गुहार लगाई थी.
सोनू सूद ने फैन के इस ट्वीट का शानदार अंदाज़ में जवाब दिया और कहा" आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई." दरअसल, कोरोना काल में लगे सम्पूर्ण लॉकडाउन ने देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़कर रख दी है. लॉकडाउन की वजह अच्छे-अच्छे लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ी हो गई है. वहीं समाज में जो गरीब तबके के लोग हैं, उनकी स्थिति और दयनीय हो गई है. वो दो समय के खाने के लिए भी तरस रहे हैं. ऐसे में दशरथ मांझी का परिवार जो पहले से तंगी में जी रहा था वो और बदहाल हो गया है.
मालूम हो कि 'द माउंटेन मैन' के नाम से देश में चर्चित रहे दशरथ मांझी का परिवार बदहाली की जिंदगी जी रहा है. दशरथ ने अपनी पत्नी के प्यार में पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना दिया था. उनके जीवन पर आधारित फ्लिम भी बनाई गई है. माउंटेन मैन के नाम पर अस्पताल और पक्की सड़क बनाई गई, लेकिन उनका परिवार आज भी आर्थिक तंगी का दंश झेलने को विवश हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

