नालंदा: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से इलाज के लिए मदद मांगना एक बीमार शिक्षक को महंगा पड़ गया. मामला बिहार के नालंदा का है. पीड़ित शिक्षक नगर थाना इलाके के द्वारिका नगर मोहल्ले का रहने वाला शुभम कुमार है. एक साल से वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बीते शनिवार की शाम उसे एक कॉल आया जिसके बाद उसके अकाउंट से कुछ रुपये गायब हो गए.


दरअसल, 2021 में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद शिक्षक शुभम कुमार का फेफड़ा पूरी तरह से संक्रमित हो गया. चेन्नई स्थित एमजीएम हेल्थकेयर में उसके फेफड़े के ट्रांसप्लांट के लिए 45 लाख रुपये की मांग की गई, तब से वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिहारशरीफ में किराए के मकान पर रह रहा है. वह इलाज के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुका है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: गया में AK-47 और AK-56 के साथ नक्‍सली गिरफ्तार, बांका-औरंगाबाद में भी पुलिस को हाथ लगे बम-बारूद


कहीं आस नहीं दिखी तो सोनू सूद को किया ट्वीट


सरकार से मदद नहीं मिली तो उसने मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर दिया. शनिवार की देर शाम उसके मोबाइल पर किसी अनजान शख्स ने फोन कर अपने आप को सोनू सूद का मैनेजर बताया. उसने एक लिंक भेजा और उस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा. पीड़ित को शक हुआ तो अकाउंट से दो हजार रुपये छोड़कर सारे रुपये उसने अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. अकाउंट में दो हजार रुपये रहने दिए.


इसके बाद उसने जब दिए गए लिंक को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन किया तो कुछ देर बाद उसके अकाउंट से वह रुपये गायब हो गए. इसके बाद पीड़ित शिक्षक को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित की मां ने कहा कि पुत्र के इलाज के लिए वह अपना खेत तक बेच चुकी हैं. शुभम ही था जो कोचिंग चलाकर घर चलाता था. इधर पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देने की बात कही है. वहीं इस मामले में बिहार थाना थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है. यदि मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! पूरे बिहार का दौरा करने के बाद ले सकती हैं बड़ा फैसला