पटनाः बिहार का नालंदा इन दिनों सोनू को लेकर चर्चा में है. सोनू की मदद के लिए कई नेता अभिनेता आगे भी आ चुके हैं. इस बीच जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) और अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ट्विटर पर एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आए. आइए आपको बताते हैं कि पप्पू यादव और सोनू सूद ने एक दूसरे को लेकर क्या कहा है.
दरअसल, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने 20 मई को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- "सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू के एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे जो न CBSE अफिलिएटेड है, न कोई वेबसाइट है. मात्र आठवीं तक वहां पढ़ाई होती है. वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं. @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते?"
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सिर्फ दो लोगों को ही 'पसंद' करते हैं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सामने आई ये जानकारी, पढ़ें पूरी खबर
सोनू सूद ने इस तरह दिया जवाब
पप्पू यादव के इस ट्वीट के बाद सोनू सूद पीछे नहीं हटे. उन्होंने 24 मई को ट्वीट करते हुए लिखा- "पप्पू भैया गोद में उठाने और गोद लेने में बहुत अंतर है, एडमिशन तो हो गया सोनू का, अगर किसी और बच्चे की पढ़ाई रुक रही है तो जरूर बताइएगा, वो भी संभाल लूंगा. जल्द ही बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करूंगा बस आपका आशीर्वाद बना रहे. आप भाई हैं हमारे. जय हिंद."
पप्पू यादव फिर सोनू को जवाब दिया. आज बुधवार को ट्विटर पप्पू यादव ने सोनू सूद को जवाब देते हुए लिखा- "सोनू भाई समाज में आदर्श स्थापित कीजिए. प्रेरणास्रोत बनें. हमने भी कहा कि नेता लोग ठगते हैं, आप वह न करें! एडमिशन होने और एडमिशन होने का दावा करने में अंतर है. मैंने सोनू का नामांकन बिहार के टॉप स्कूल विद्या विहार पूर्णिया कराने का प्रस्ताव दिया था. पिछला UPSC टॉपर वहीं पढ़ा था."
यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: औरंगाबाद में 11 मौतें, पांच लोगों में शराब पीने की पुष्टि, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या