मधुबनी: जिले में 21 नवंबर को मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी की हुई सड़क दुर्घटना के बारे में शुक्रवार को मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दिन ही घायल महिला के दिए फर्द बयान के आधार पर दुर्घटना ग्रसित गाड़ी के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी (Madhubani News) दर्ज की गई थी. इस घटना के संबंध में फुलपरास थाना कांड सं०-545/23, दिनांक-21.11.23, धारा-279/304(ए) /337/338 भा०द०वि० के अन्तर्गत दर्ज किया गया. मोटरयान निरीक्षक एवं एफएसएल की टीम द्वारा दुर्घटना गाड़ी की जांच की गई है. जाँच के क्रम में उक्त गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई.


क्या था मामला? 


मधेपुरा के डीएम की गाड़ी पटना से अररिया की ओर जा रही थी. गाड़ी फुलपरास थाना अंतर्गत पुरवारी टोल के पास पहुंची तो NH 57 पर व्हाइट पट्टी रंगने का काम कर रहे एनएचएआई के कर्मी के मशीन में उक्त गाड़ी टकरा गई. मधेपुरा के डीएम की गाड़ी ने 35 वर्षीय गुड़िया और उसकी बेटी आरती कुमारी को टक्कर मार दी. दोनों थाना फुलपरास के ही पुबारी टोला की निवासी थी. एनएचएआई कर्मी अशोक सिंह का इजाज के क्रम में मृत्यु हो गई. वहीं, राजू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.


डीएम की गाड़ी से हो गई थी सड़क दुर्घटना


घटना के बाद जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना के तुरंत बाद अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई कर्मी मौक पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए कांड का अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को बनाया गया. मृतकों का त्वरित पोस्टमार्टम कराया. 


चालक के विरुद्ध की गई है कार्रवाई- एसपी 


वहीं, एसपी सुशील कुमार ने बताया कि गाड़ी के चालक के रूप में भुट्टू पासवान के विरुद्ध द०प्र०स० की धारा-41 (ए) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है. साथ ही मृतिका/मृतक के परिजनों को मुआवजा देने हेतु प्रस्ताव दिया गया है, जो प्रक्रियाधीन है. दो दिनों के अंदर मुआवजा प्राप्त हो जाएगा. गाड़ी के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग से पत्राचार किया जा रहा है. हालांकि अभी चालक को पुलिस के द्वारा बेल दे दिया गया है. प्रतिवेदन समर्पित होने के बाद अन्य सभी आवश्यक और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Danapur News: घर बैठी थीं डॉक्टर, सफाईकर्मी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई डिलीवरी, नवजात की मौत