सिवान: बिहार के सिवान संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन को दो महिने से भी अधिक बीत चुका है. लेकिन अभी भी उनके परिजनों से नेताओं के मुलाकात का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी मुंबई से सीवान पहुंचे और शहर के नया किला स्थित आवास में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बंद कमरे में घंटों बातचीत हुई.
60 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे सिवान
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई सपा के प्रदेशाध्यक्ष अबू आजमी मुंबई से अपने समर्थकों के साथ 60 गाड़ियों का काफिला लेकर दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात करने पहुंचे थे. ओसामा से घंटों बातचीत के बाद जब आजमी बाहर निकले तो वे मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि वे और शहाबुद्दीन एक साथ एमपी रह चुके हैं. शहाबुद्दीन उनके बेहद खास दोस्त थे.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण वो उनके निधन पर नहीं आ सके थे. इसलिए शुक्रवार को वे ओसामा से मिलने सिवान पहुंचे. यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है. शहाबुद्दीन और उनके परिवार से उनका व्यक्तिगत संबंध हैं, इसलिए वे आए हैं. आखिर में उन्होंने कहा कि अब ओसामा को भी राजनीति में कदम रखना चाहिए.
शहाबुद्दीन के परिवार पर सपा की नजर
सूत्रों की मानें तो आरजेडी से नाराज बताए जा रहे शहाबुद्दीन परिवार पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाली समाजवादी पार्टी की पैनी नजर हैं. दरसअल, उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल सहित बिहार कई जिलों में अल्पसंख्यकों के बीच शहाबुद्दीन के परिवार की मजबूत पकड़ है. ऐसे में ओसामा के सहारे पार्टी बिहार में राजनीतिक जमीन तलाशने के फिराक में है.
यह भी पढ़ें -
बिहार के कोर्ट में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज, भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का BJP नेता ने लगाया आरोप