सहरसा: बिहार में बढ़ते क्राइम के बीच सूबे की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की हर संभव प्रयास में जुटी है. लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में सूबे के सहरसा जिले में सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधियों की निशानदेही पर 7.65 एमएम की एक लोडेड पिस्टल , तीन जिंदा कारतूस, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. वहीं, पुलिस की लोगो लगी हुई एक बुलेट बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है.


गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई


इस संबंध में एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली थी कि स्थानीय रिफ्यूजी चौक पर कुछ अपराधी कर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, सदर थाना अध्यक्ष राजमणि और पुलिस अवर निरीक्षक सदर थाना सुनील कुमार भगत की टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापामारी कर तीनों अपराधियों को दबोचा है.


कुख्यात की पुलिस को थी तलाश 


पुलिस गिरफ्तार में आए अपराधियों में जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव का रहने वाला सत्यम मिश्रा, बनगांव थाना क्षेत्र के ढोली गांव का रहने वाला अमित कुमार यादव और सदर थाना क्षेत्र के बटराहा का रहने वाला आकाश कुमार यादव शामिल हैं. आकाश का आपराधिक इतिहास रहा है. सदर थाने में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें वो फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी.


यह भी पढ़ें -


सबूतों के साथ सामने आए तेजस्वी यादव, कहा- काश विधानसभा अध्यक्ष मंत्रियों से भी मांगते प्रमाण

Holi 2021 Special Train: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें