एक्शन मोड में सहरसा SP लिपि सिंह, कोढ़ा गैंग के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार
एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने सहरसा से लेकर कटिहार तक छापामारी की. इस कार्रवाई में कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
![एक्शन मोड में सहरसा SP लिपि सिंह, कोढ़ा गैंग के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार SP Lipi Singh tightened up on criminals as soon as she took office, arrested six members of Kodha gang ann एक्शन मोड में सहरसा SP लिपि सिंह, कोढ़ा गैंग के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21145700/images-2021-01-21T092204.714_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के छह सदस्यों को सहरसा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए लूटेरों के पास से लूट के रुपए समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया जिलों में सक्रिय थे तथा इनके द्वारा लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
सादे लिबास में पुलिस कर रही थी निगरानी
इस संबंध में सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बताया कि जिले में हुई चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया था और इसके बाद काफी सतर्कता बरती जा रही थी. कई थानों की पुलिस को सादे लिबास में सहरसा जिला में सक्रिय किया गया था. वहीं, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. एसपी लिपि सिंह खुद भी पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रही थीं.
आरोपियों के पास से जब्त किया गया ये सामान
इसी क्रम में कुल कोढ़ा गैंग के कुल छह सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास कुमार यादव, अमन कुमार यादव, आदित्य कुमार यादव, रॉकी यादव, विशाल यादव और दीपक यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल, बारह चाबी, दो नुकीला कीलनुमा टेकुआ, तीन फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी पासबुक, तीन बैग, चोरी की चार मोटरसाइकिल, डेढ़ किलो गांजा और चार लाख रुपये बरामद किए हैं.
सहरसा से कटिहार तक पुलिस ने की छापामारी
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने सहरसा से लेकर कटिहार तक छापामारी की. कटिहार के कोढ़ा गांव में भी पुलिस ने लूट के 3,75,000 रुपये बरामद किए, कटिहार के कोढ़ा गांव में छापामारी के लिए सहरसा से बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया था ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. एसडीपीओ के नेतृत्व में सात थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बल को कटिहार के कोढा भेजा गया था.
इस कार्रवाई के संबंध में एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बरामद किए गए रुपयों पर न्यायालय से अनुमति लेकर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, छापामारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
पटना DM ने पहले तेजस्वी यादव को लगाई डांट, फिर कहने लगे सर-सर, जानें- क्या है पूरा मामला? एक्शन मोड में सहरसा SP लिपि सिंह, कोढ़ा गैंग के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)