बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बदले गए कई जिलों के एसपी, यहां देखें पूरी लिस्ट
गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 2012 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार सिंह को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है.
पटना: कुछ ही दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इधर, चुनाव से पहले सूबे के प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने गुरुवार को पत्र जारी कर बिहार के 4 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूचना दी है. इस तबादले में बिहार के 4 जिलों के एसपी को बदला गया है.
बदले गए 4 जिलों के एसपी
गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 2012 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार सिंह को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर आईपीएस राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है. बक्सर के एसपी आईपीएस उपेंद्र नाथ वर्मा को बेतिया का एसपी बनाया गया है. 2008 बैच की आईपीएस और बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर लगातार प्रशानिक अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. इससे पहले भी कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें-
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहां फंस सकता है पेंच, यहां समझिए