गया: बिहार के गया जिले के डोभी प्रखंड के केशापी गांव में मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने चोर समझ कर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार देर रात ग्रामीणों ने अज्ञात युवक को गांव में घूमता देख उसे चोर समझ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. कई ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह युवक की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.


मानसिक रूप से कमजोर था मृतक


इधर, घटना की सूचना पाकर डोभी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान पास के ही गांव लेम्बोगढ़ा में रहने वाले दीपक कुमार के रूप में की गई है. मृतक दीपक मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है.


ग्रामीणों ने मचाया शोर


घटना के संबंध में गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया है कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था या नहीं इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि रात में युवक गांव के रास्ते से गुजर रहा था. इसी बीच किसी ग्रामीणों ने चोर-चोर का हल्ला किया, इसके बाद यह घटना हुई है.


एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों ने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, सभी को पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


मृतक के परिजनों ने कही ये बात


इधर, मृतक दीपक के परिजनों ने बताया कि बचपन में ही दीपक के माता-पिता की मौत हो गई थी. वह मानसिक रूप से कमजोर था, ऐसे में उसकी नानी उसे लेम्बोगढ़ा गांव में अपने साथ रखती थी. मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अक्सर वह कहीं बाहर निकल जाता था. इसी क्रम में वो मंगलवार को भी बाहर निकल गया था. सुबह जब उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि केशापी गॉव में उसे चोर समझ कर मार दिया गया है.


यह भी पढ़ें - 


शुभ मुहूर्त से पहले विभाग पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, दरवाजे पर खड़े होकर किया इंतजार

नीतीश के मंत्री को करना पड़ा प्रधान सचिव का इंतजार, चपरासी से बुके लेकर संभाली कमान